Canada: वर्तमान में अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों के बीच तनातनी का असर लोगों पर भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका से संबंधों में जारी तनाव के बीच कनाडाई विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को चेतावनी दी गई है.
कनाडाई को हुई परेशानी
विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन ‘कैनेडियन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स’ ने अपने सदस्यों को अमेरिका की अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी है. संगठन की मानें तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने माहौल को खराब किया है. कुछ कनाडाई नागरिकों को सीमा पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस तरह की खबरों को देखते हुए संगठन ने चेतावनी जारी की है.
इन लोगों को खासतौर पर किया गया आगाह
संगठन ने कहा कि ऐसे शिक्षाविदों को खासतौर से सतर्क रहना चाहिए जो उन देशों से आते हैं जिनके अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंध तनावपूर्ण हैं. उन लोगों को भी चेतावनी दी गई है जिन्होंने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर आलोचनात्मक राय दी है. चेतावनी में खासतौर से ट्रांसजेंडर पहचान वाले शिक्षाविदों और उन शोधकर्ताओं को आगाह किया गया है, जिनका अनुसंधान कार्य अमेरिकी प्रशासन की मौजूदा नीतियों के विरोधाभासी माना जा सकता है.
कनाडा सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
बता दें कि, जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही विदेशियों को हिरासत या प्रोसेसिंग सेंटर में भेजे जाने की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. हाल ही में कनाडा सरकार ने अमेरिका यात्रा को लेकर ट्रैवल एडवाइडजरी भी जारी की थी. एडवाइडजरी में नागरिकों को चेतावनी दी गई थी कि यूएस की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी उनसे कड़ी पूछताछ कर सकते हैं. एडवाइडजरी में यह भी बताया गया है कि कनाडाई नागरिकों को सीमा पर रोका जा सकता है, इसके साथ ही उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2024–25 में किया शानदार प्रदर्शन, घरेलू बिक्री में 7.3% की बढ़ोतरी