All eyes on Rafah: रोहित शर्मा की पत्नी को फिलिस्तीनियों का समर्थन करना पड़ा भारी, बुरी तरीके से हुईं ट्रोल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

All eyes on Rafah: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए यूएसए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. हिटमैन की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन रोहित की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद लोग कपल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक की रितिका को लोगों ने राष्ट्रद्रोह भी कह दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

रितिका के पोस्ट ने मचाया हड़कंप

दरअसल, हाल ही में इजरायल ने फिलिस्तीन के शहर रफाह पर हवाई हमला किया था. जिसमें 45 लोग मारे गए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 14 लाख लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल के इस कदम की जमकर आलोचना हो रही है.

इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर ‘ऑल आइज़ ऑन रफाह’ ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच रितिका सजदेह भी फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आईं और उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें ‘All eyes on Rafah’ लिखा हुआ था. रितिका की ये स्टोरी देखकर फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan Relation: 25 साल बाद पाकिस्तान ने कबूली गलती, नवाज शरीफ ने कहा- …भारत को दिया था धोखा

लोगों ने रोहित शर्मा को भी बनाया निशाना

वहीं, रितिका के साथ-साथ यूजर्स ने रोहित शर्मा को भी आड़े हाथों ले लिया है. रितिका को निशाना बनाते लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर मौन रहते हैं, मगर फिलिस्तीन के मामले पर इन्हें दर्द होता है.

बूरी तरह ट्रोल हुए रितिका-रोहित

इज़राइली प्रधानमंत्री ने कही ये बात

रफाह पर हुए हवाई हमले को लेकर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सैन्य कार्यवाई का उद्देश्य कभी भी किसी देश के आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं होता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई है.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version