All eyes on Rafah: हाल ही में इजरायल ने फिलिस्तीन के शहर राफा पर हवाई हमला किया था. जिसमें 45 लोग मारे गए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 14 लाख लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल के इस कदम की दुनियाभर में जमकर आलोचना हो रही है. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर ‘All Eyes On Rafah’ तेजी से ट्रेंड करने लगा है. वहीं, आम लोगों से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां भी फिलिस्तीनियों के समर्थन में उतर आईं हैं.
फिलिस्तीनियों के समर्थन में उतरीं हस्तियां
सोशल मीडिया पर लोग राफा का समर्थन करते दिख रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस Leigh-Anne ने भी इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है, “All Eyes On Rafah.”
एमी जैक्सन ने भी किया पोस्ट
ब्रिटिश एक्टर मी जैक्सन ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, “निर्दोष लोगों के नरसंहार के बीच विशेषाधिकारों के साथ जीना एक कड़वा विरोधाभास है. एक मां होने के नाते, रफ़ाह में 600,000 लोगों, जिनमें ज़्यादातर अनाथ बच्चे हैं, उनका दर्द और पीड़ा, डरावना और अकल्पनीय है.
हमारा समाज अपनी नैतिक चेतना खो चुका है. फिल्म फेस्टिवल्स और मीडिया आउटलेट नरसंहार के खिलाफ आक्रोश को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. ये दिखाता है कि हमारी दुनिया में कितना अन्याय है. हम युद्धविराम की मांग करते हैं. चुप न रहें. हमारी सरकारों को फिलिस्तीनी लोगों के टॉर्चर से ध्यान हटाने न दें. निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है.”
ये भी पढ़ें- All eyes on Rafah: रोहित शर्मा की पत्नी को यूजर्स ने कहा राष्ट्रद्रोह, रितिका को फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी
View this post on Instagram
इसके साथ ही पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी लिखा, “लोगों को ज़िंदा जला दिया!!! वो अपने तंबुओं में सो रहे थे. जो एक तरह से सुरक्षित थे. शरणार्थियों पर बार-बार बमबारी. हम किस नरक की दुनिया में रह रहे हैं. ये कौन लोग हैं जो जले हुए सिर कटे बच्चों को देख सकते हैं और और उन्हें बुरा तक नहीं लगता. सत्ता की भूखी दुनिया ने मानवता को निराश कर दिया.”
View this post on Instagram
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस युमना जैदी ने भी अपने इंस्टा पर “All Eyes On Rafah” वाली तस्वीर साझा की है.
इसके अलावा UNICEF की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रसेल ने भी राफा का समर्थन करते हुए लिखा, “राफा में बमबारी वाले टेंटों से जले हुए बच्चों और परिवारों की तस्वीरें हम सभी को झकझोर रही हैं. टेंटों में हुई बच्चों की हत्या गलत है. 7 महीनों से अधिक समय से, हमने इस त्रासदी को होते देखा है. इसमें अबतक हज़ारों बच्चे मारे गए या घायल हुए हैं.”
Images of burned children & families emerging from bombed tents in #Rafah shocks us all. The reported killing of children sheltering in makeshift tents is unconscionable. For over 7 months, we’ve witnessed this tragedy unfold, resulting in thousands of children killed or injured.
— Catherine Russell (@unicefchief) May 27, 2024
इज़राइली प्रधानमंत्री ने कही ये बात
राफा पर हुए हवाई हमले को लेकर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सैन्य कार्यवाई का उद्देश्य कभी भी किसी देश के आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं होता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, इजरायल ने अभी भी सैन्य अभियान जारी रखा है.