राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही हारने वाली कमला हैरिस को भी लिखी चिट्ठी, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। इसके साथ राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना करने वाली डेमोक्रिटक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को चिट्ठी लिखी है। राहुल गाँधी ने कहा है कि वह कमला हैरिस को उनके राष्ट्रपति चुनाव के लिए चलाए गए अभियान के लिए बधाई देना चाहते हैं।
राहुल गाँधी की चिट्ठी में क्या?
ट्रंप के लिए
राहुल ने कहा, मैं ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के लोगों ने भविष्य के लिए आपके नजरिए पर भरोसा किया है। राहुल ने कहा, “भारत और अमेरिका ऐतिहासिक दोस्ती साझा करते हैं, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ी है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि आगे भी भारतीयों और अमेरिकियों के लिए मौकों को बढ़ाने में हम साथ काम करते रहेंगे।” राहुल आगे कहा, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए आपको बधाई देता हूं।

 

 

कमला हैरिस के लिए
राहुल गाँधी द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कह कर संबोधित किया गया है। इसमें राहुल गाँधी ने कहा, मैं आपके साहसी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपका उम्मीद से भरा जोड़ने वाला संदेश लोगों को प्रेरणा देना जारी रखेगा।

राहुल गाँधी ने आगे कहा, “बाइडन प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका ने कई वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों पर सहयोग और गहरा किया। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी दोस्ती की दिशा तय करना जारी रखेगी। एक उपराष्ट्रपति के तौर पर लोगो को साथ लाने की आपकी कोशिश हमेशा याद की जाएगी।” राहुल ने चिट्ठी के अंत में कमला हैरिस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Latest News

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे PM मोदी, जन्मदिन की दी बधाई

Lal Krishna Advani Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 09 नवम्बर को पूर्व डिप्टी पीएम और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version