AMAN-25 Naval Exercise: पाकिस्तान ने AMAN-25 नामक एक नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया है, जिसका समुद्री सहयोग बढ़ाना बताया जा रहा. इस नौसेना अभ्यास में 60 देशों की नौसेनाएं हिस्सा ले रही हैं. AMAN-25 अभ्यास का आयोजन भले ही पाकिस्तान में किया जा रहा है, लेकिन यह असल में चीन की बढ़ती नौसैनिक शक्ति का प्रदर्शन है.
दरअसल, पाकिस्तानी नौसेना इस समय चीनी उपकरणों और प्रौद्योगिकी पर निर्भर है चाहे पनडुब्बियां हों या युद्धपोत, सब कुछ पाकिस्तान ने चीन से ही प्राप्त किया गया है , और यह अभ्यास इस तथ्य की पुष्टि करता है.
ग्वादर बंदरगाह पर चीनी नियंत्रण
जानकारों का मानना है कि ग्वादर बंदरगाह पर चीनी नौसेना की उपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा खतरा है. वहीं, ग्वादर का रणनीतिक महत्व चीन के लिए काफी महत्वपूर्ण है, और सैटेलाइट तस्वीरों से यह स्पष्ट हुआ है कि चीन ने इस क्षेत्र में अपना बुनियादी ढांचा विकसित कर लिया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि चीन अब अरब सागर में अपनी नौसैनिक उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है.
ग्वादर बंदरगाह पर चीन की मौजूदगी भारत के लिए खतरा
उनका कहना है कि भारत के पश्चिमी तट के पास चीनी नौसेना की मौजूदगी बीजिंग को भारतीय नौसेना की गतिविधियों पर नजर रखने का अवसर प्रदान करेगी. साथ ही फारस की खाड़ी और अन्य महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों पर चीन का प्रभाव बढ़ेगा. वहीं, हाल ही में पाकिस्तान अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहा है, जिसके चलते भारत को लगातार रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढें:-अमेरिका में बर्ड फ्लू का कहर, न्यूयॉर्क सिटी के चिड़ियाघरों में 15 पक्षियों की मौत; कर्मचारियों में मचा हड़कंप