Ambedkar Jayanti 2025: भारत के लिए गर्व का क्षण! न्यूयॉर्क में भी मनाया जाएगा भीमराव अंबेडकर जयंती का जश्न

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ambedkar Jayanti 2025: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की (Ambedkar Jayanti 2025) आज जयंती है. पूरा देश आज बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है. वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में भी पहली बार डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती का जश्न मनेगा. इसे “अंबेडकर दिवस” के रूप में मनाया जाएगा. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे आधिकारिक रूप दे दिया है. इस ऐलान से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद खुश हैं. उन्होंने इसे अत्यंत गर्व का क्षण बताया है.

कोलंबिया विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी शिक्षा

डॉ. अंबेडकर ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की थी. यहीं पर उनके विचारों ने आकार लिया और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उन्होंने अभूतपूर्व काम किया. चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पोस्ट में भी इन्हीं सब बातों का जिक्र किया है. इसके साथ ही एक तस्वीर भी चस्पा की है जिसमें मेयर एडम्स की घोषणा की कॉपी संलग्न की गई है.

बाबासाहेब की विरासत को दुनियाभर में मिल रहा सम्मान

इस घोषणा से खुश सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा- डॉ. अंबेडकर ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की. यहीं पर उनकी वैश्विक सोच और सामाजिक परिवर्तन की भावना ने आकार लिया था. न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहली बार, वहां के मेयर ने सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया है.

उन्होंने आगे लिखा- यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत को पूरी दुनिया में, और विशेष रूप से न्यूयॉर्क सिटी में सम्मान मिल रहा है — वह स्थान जहाँ परम पूज्य बाबा साहेब 22 वर्ष की उम्र में आए थे और 1927 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्नातक हुए थे. यह सम्मान न केवल भारत के लिए, बल्कि न्याय, समानता और मानव गरिमा के सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक है.

मेयर एडम्स ने बाबासाहेब को किया याद

बता दें, मेयर एडम्स ने बाबासाहेब की जीवन यात्रा के बारे में बताया है. उन्होंने बाबा साहेब को भारतीय अर्थशास्त्री, राजनीतिक नेता और समाज सुधारक के तौर पर याद किया है. एडम्स ने इस घोषणा पत्र में बाबा साहेब के संदेश “शिक्षित बनो, आंदोलन करो, संगठित हो जाओ!” का भी जिक्र है। इसके साथ ही उन्होंने 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहेब की जयंती आज, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

More Articles Like This

Exit mobile version