Turkiye: तुर्की में अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराया एंबुलेंस हेलीकॉप्टर, पायलट समेत 4 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ambulance Helicopter Crash in Turkiye: दक्षिण-पश्चिम तुर्की में रविवार को एक एंबुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस हेलीकॉप्टर अस्पताल की बिल्डिंग से टकरा गया और फिर ज़मींदोज हो गया.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एंबुलेंस हेलीकॉप्टर मुगला ट्रेनिंग एंड रिसर्च अस्पताल से उड़ान भर रहा था. हादसे के दौरान हेलिकॉप्‍टर में दो पायलट, एक डॉक्टर और एक अन्य मेडिकल कर्मी सवार थे.

अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराया हेलीकॉप्टर

मुगला के क्षेत्रीय गवर्नर इदरीस अकबीयिक ने बताया कि हेलीकॉप्टर पहले अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराया औऱ फिर जमीन पर गिर गया. थोड़ी राहत की बात से रही कि इस दौरान अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर या जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन हेलीकॉप्टर में सवार चारों लोगों की मौत हो गई.

अस्पताल के बाहर बिखरा मलबा

फिलहाल इस हादसे के पीछे की वजहों के बारे में पता लगाया जा रहा है. हालांकि हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था. वहीं, इस दुर्घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर के मलबे को अस्पताल के बाहर बिखरा हुआ देखा गया. वहीं, कई एंबुलेंस और इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर मौजूद थीं.

इसे भी पढें:-अंतरिक्ष की दुनिया में भारत और US मिलकर करेंगे काम! अमेरिका ने MTCR के नियमों में किया बदलाव

 

Latest News

Nigeria:क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत

Christmas Stampede in Nigeria: नाइजीरिया में क्रिसमस सेलीब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. क्रिसमस सेलिब्रेशन के दो...

More Articles Like This