MH-60R Multi-Mission Helicopter: भारत का समुद्री शिकारी MH-60R अब और भी ताकतवर होगा. दरअसल अमेरिका से भारत को MH-60R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर उपकरण और संबंधित उपकरण मिलने का रास्ता साफ हो गया है. बाइडेन प्रशासन ने संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया है. इन उपकरणों की खरीद की अनुमानित लागत 1.17 अरब डॉलर है.
बाइडेन प्रशासन ने सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस को इसके बारे में जानकारी दी है. राजनीतिक-सैन्य मामले, अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने कांग्रेस को एक अधिसूचना में कहा कि प्रस्तावित बिक्री भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को उन्नत करके वर्तमान और भविष्य के खतरों को रोकने की क्षमता में सुधार करेगी.
कार्यकाल के पूरा होने से कुछ हफ्ते पहले दी मंजूरी
बाइडेन प्रशासन ने भारत को प्रमुख रक्षा उपकरणों की बिक्री को मंजूरी अपने चार वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने से कुछ हफ्ते पहले दी. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि भारत ने 30 बहुक्रियाशील सूचना वितरण प्रणाली-संयुक्त सामरिक रेडियो सिस्टम सुविधाओं का स्टडी, डिजाइन, निर्माण और सहायता, सहायता और परीक्षण उपकरण, युद्ध सामग्री खरीदने का आग्रह किया है.
इन्हें करनी होगी भारत यात्रा
इस बिक्री में मुख्य रूप से कंट्रैक्ट लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम के साथ होगा. बिक्री को अमल में लाने के लिए कार्यक्रम तकनीकी सहायता और प्रबंधन निरीक्षण के लिए अस्थायी आधार पर 20 अमेरिकी सरकार या 25 ठेकेदार प्रतिनिधियों की भारत यात्रा की आवश्यकता होगी. यह प्रस्तावित बिक्री, अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों को समर्थन देगी, जिससे अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने में सहायता मिलेगी. साथ ही एक प्रमुख रक्षा साझेदार की सुरक्षा में सुधार होगा.
.@StateDept🇺🇸 authorizes a proposed Foreign Military Sale #FMS for #India's🇮🇳 proposed purchase of MH-60R Multi-Mission Helicopter Equipment and Follow-on Support for an estimated cost of $1.17 billion. #FMSUpdate — https://t.co/jMazDlm1sD pic.twitter.com/K6j0uzP061
— Political-Military Affairs, US Dept of State (@StateDeptPM) December 2, 2024
ये भी पढ़ें :- Bangladesh: चिन्मय दास की जमानत पर अगले महीने होगी सुनवाई, भय से कोर्ट नहीं पहुंचा कोई वकील