अमेरिका का बड़ा ऐलान, जो बाइडेन के इस कदम से भड़केगी रूस-यूक्रेन जंग!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रुस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दो सालों से जारी इस जंग में अब तक लाखों जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं. इस बीच एक बार फिर से अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए कदम बढ़ाया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कीव के लिए 425 मिलियन डॉलर के हथियार पैकेज की घोषणा की है. पैकेज में वायु रक्षा प्रणालियां, बख्तरबंद वाहन समेत अन्य हथियार शामिल हैं.

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह अपने शेष कार्यकाल में यूक्रेन की मदद करेंगे. बाइडेन ने बताया कि नवंबर में यूक्रेन के सहयोगियों की एक वर्चुअल बैठक भी करेंगे.

सैन्य मदद की जानकारी नहीं

अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यूक्रेन को रूस में पश्चिमी निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने की अनुमति दी जाएगी या नहीं इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आई है.

अमेरिका के व्हाइट हाइस की ओर से कहा गया कि 425 मिलियन डॉलर के अमेरिकी पैकेज में अतिरिक्त वायु रक्षा क्षमता, हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार, बख्तरबंद वाहन और यूक्रेन की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए अहम हथियार शामिल हैं.

जेलेंस्की ने कही यह बात

इस संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा कहा गया है कि आने वाले महीनों में अमेरिका सैकड़ों वायु रक्षा मिसाइलें, तोपखाने, सैकड़ों बख्तरबंद वाहक और अन्य सैन्य सहायता यूक्रेन को प्रदान करेगा. इस बीच ज़ेलेंस्की ने रूस पर जीत हासिल करने की अपनी योजना के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन को जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि बाइडेन से बात की और पैकेज के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जिसमें ‘लंबी दूरी के हथियार’ शामिल थे.

More Articles Like This

Exit mobile version