America-Britain Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले है. दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को महाराजा चार्ल्स की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रंप स्वीकार भी कर लिया है.
ब्रिटेन के दूसरे अधिकारिक दौरे पर जाएंगे ट्रंप
बता दें कि कीर स्टार्मर ने ट्रंप की दूसरी राजकीय यात्रा के निमंत्रण को ‘‘ऐतिहासिक’’ और ‘‘अभूतपूर्व’’ बताया. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ब्रिटेन की राजकीय यात्रा की थी.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में तेज हुई चुनाव कराने की मांग! पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने किया ये आह्वान