‘सबका हिसाब होगा…’ कनाडा के बाद Bishnoi गैंग ने कैलिफोर्निया में मचाई दहशत, स्टॉकटोन में हुए शूटआउट की ली जिम्मेदारी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lawrence Bishnoi Gang New Shootout: भारत और कनाडा के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने अमेरिका में अपना दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. बीते दिनों कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही उसने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए इस शूटआउट में स्टॉकटन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या की गई थी. बता दें कि सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था. वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा ने एक पोस्ट में लिखा- “राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को… मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़… भाइयों जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई है, उसकी सम्पूर्ण जिमेवारी हम लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है… और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो… सबका हिसाब होगा.”

‘हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें’

रोहित गोदारा ने आगे लिखा- “भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की यूथ को नशे का आदि बनाया. यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं. इनके ऊपर गुजरात में 300 केजी के ड्रग्स का पर्चा है. जब हमें पता चला की अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया. वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया. यह लोगों को यह बोलते थे की ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा. हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती हैं. यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयों की पुलिस को सूचना देता था.” गोदारा ने चेतावनी देते हुए आगे लिखा है, “हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें…. वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाओ सब के पास पहुंच जाएंगे.”

बड़ा ड्रग्स माफिया था सुनील यादव

बता दें कि सुनील यादव अबोहर फाजिलक का रहने वाला था. वो पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था. सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था और वो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. कुछ समय पहले राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. कुछ साल पहले सुनील का कन्साइनमेंट भारत में पकड़ा गया था, जिसमें करीब 300 करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया था. 2 साल पहले सुनील फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका भाग गया था.

ये भी पढ़ें- Watch: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर छाया भोजपुरी गाने का खुमार, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर यूं मटकाई कमर

Latest News

अमेरिका में बाल्ड ईगल आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी घोषित, सीनेट और हाउस ने पारित किया विधेयक

American national bird: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने बाल्ड ईगल (बेज़ीर बाज) को आधिकारिक राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version