America-China Relations : अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप भारी मतों से जीत दर्ज की है. ऐसे में 20 जनवरी को वो राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने वाले है. 20 जनवरी में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी अमेरिकी मीडिया द्वारा दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने चुनाव के तुरंत बाद यानी नवंबर की शुरुआत में शी जिनपिंग को न्योता दिया था, लेकिन चीन की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि चीनी राष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार किया है या नहीं. वहीं, वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने भी तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.
राष्ट्रपति-चुनाव की टीम नेताओं की मेजबानी के लिए तैयार
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति-चुनाव की टीम जनवरी में कैपिटल में कई विश्व नेताओं की मेजबानी करने के लिए तैयार है. ऐसे में एक ओर जहां ट्रंप ने शी जिनपिंग को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा है, वहीं, दूसरी ओर वो चीनी सामान पर अत्यधिक टैरिफ लगाने की बात भी कह रहे हैं. ऐसे में अब देखना ये है कि क्या चीनी राष्ट्रपति इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते है कि नहीं, हालाकि अभी तक चीन की ओर से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
ट्रंप से मिलने के लिए कतार में खड़े है देशभर के नेता
इसी बीच हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने इसी सप्ताह मार-ए-लागो में उनसे मुलाकात की. वो भी इस बात पर विचार कर रहे है कि क्या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं. बता दें कि हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन का का डोनाल्ड ट्रंप के साथ मधुर संबंध हैं.
वहीं, ट्रप के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा है कि विश्व के नेता राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए कतार में खड़े हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि ट्रंप अब सत्ता में वास लौट चुके है और जल्द ही अमेरिकी ताकत के माध्यम से विश्व भर में शांति बहाल करने वाले है.
इसे भी पढें:-राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले ही ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुन सकती है टाइम मैग्जीन, पहले भी मिल चुका है ये…