US News: अमेरिका ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यासों पर जताई चिंता, कहा- संयम से काम ले चीन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका ने ताइवान के आसपास चीन के सैन्य अभ्यासों पर चिंता व्‍यक्‍त की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (Matthew Miller) ने चीन से संयम से काम लेने का आग्रह किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग का यह बयान तब आया है जब चीन ने 23-24 मई को दो दिवसीय सैन्य अभ्यास किया. इस सैन्य अभ्यास में जमीन, समुद्र, वायु और रॉकेट बल शामिल थे.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि अमेरिका ताइवान जलडमरूमध्य और ताइवान के आसपास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर गहराई से चिंतित है. उनहोंने कहा कि हम चीन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और हमारी साझा चिंताओं के बारे में सहयोगियों और भागीदारों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

विदेश विभाग ने कहा, “सैन्य उकसावों के बहाने के रूप में सामान्य, नियमित और लोकतांत्रिक परिवर्तन का उपयोग करने से तनाव बढ़ने का खतरा है और लंबे समय से चले आ रहे मानदंडों का ह्रास होता है, जिन्होंने दशकों से ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखी है.”

विभाग ने बयान तब जारी किया जब चीन ने ताइवान के आसपास दो दिनों के युद्ध खेल को समाप्त कर दिया जिसमें उसने बमवर्षकों के साथ हमलों का अनुकरण किया और जहाजों पर चढ़ने का अभ्यास किया, जिसकी ताइवान ने शनिवार को “घोर उकसावे” के रूप में निंदा की.

यह भी पढ़े: Hamas: गाजा युद्धविराम पर नई वार्ता से हमास प्रतिनिधि ने किया इनकार, बोले…

More Articles Like This

Exit mobile version