छात्रों के लिए आसान नहीं रही अमेरिका की राह, जानें क्यों रिजेक्ट हुए 41 फीसदी F-1 वीजा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America F-1 Visa: अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए अब वहां जाना आसान नहीं रह गया है. यूएस लगातार भारी संख्या में छात्र वीजा को रिजेक्ट कर रहा है. यह संख्या पिछले एक दशक में हाई लेवल पर है. अमेरिका ने पिछले वित्तीय वर्ष (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024) में सभी देशों से 41 फीसदी F-1 वीजा आवेदनों को अस्वीकार कर दिया है. इस आंकड़े से पता चलता है कि अब अमेरिका का वीजा प्राप्त करना पहले के मुकाबले अधिक कठिन हो गया है.

नहीं शेयर किए गए देशवार आंकड़े

द इंडियन एक्सप्रेस ने अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट डेटा का विश्लेषण किया है. 2023-24 में अमेरिका को एफ-1 वीजा के लिए कुल 6.79 लाख आवेदन मिले, जिनमें से 2.79 लाख (41 फीसदी) को रिजेक्‍ट कर दिया गया. वहीं 2022-23 में कुल 6.99 लाख में से 2.53 लाख आवेदन यानी 36 प्रतिशत को अस्वीकार कर दिया गया था. हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग ने F-1 Visa के लिए देशवार अस्वीकृति दर के आंकड़े शेयर नहीं किए हैं.

क्‍या है एफ-1 वीजा

एफ-1 वीजा यूएस में शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक गैर-आप्रवासी श्रेणी है, जबकि एम-1 वीजा व्यावसायिक और गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों को कवर करता है. इंडियन एक्सप्रेस के एनालिसिस में एफ-1 वीजा पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो सालाना अमेरिकी छात्र वीजा का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा है.

लगातार देखने को मिली है गिरावट

इंडियन एक्सप्रेस ने 9 दिसंबर 2024 को बताया था कि इस साल के पहले 9 महीनों में भारतीयों को जारी किए गए छात्र वीजा की संख्या 2023 की इसी अवधि के मुकाबले 38 प्रतिशत कम हो गई थी. आंकड़ों के मुताबिक पिछले दशक में सभी देशों से आवेदनों की कुल संख्या में गिरावट के बाद भी छात्र वीजा अस्वीकृत होने का फीसदी बढ़ा है.

2014-15 में आवेदनों की कुल संख्या 8.56 लाख पर पहुंच गई, लेकिन अगले कुछ सालों में इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई. कोराना महामारी के बाद आवेदनों की संख्या में लगातार इजाफा हुई लेकिन 2023-24 में कमी देखी गई. 2023-24 में कुल 4.01 लाख एफ-1 वीजा जारी किए गए, जो पिछले वर्ष (4.45 लाख) से कम है.

F1 वीजा रिजेक्शन के मुख्य कारण

फाइनेंशियल बैकग्राउंड

अमेरिकी दूतावास यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्‍टूडेंट के पास अपनी पढ़ाई और रहने का खर्च वहन करने के लिए पर्याप्त धन है. यदि आवेदक की वित्तीय स्थिति साफ नहीं होती या बैंक स्टेटमेंट में गड़बड़ होती है, तो वीजा रिजेक्ट होने की संभावना ज्‍यादा होती है.

गलत या अपूर्ण दस्तावेज

वीजा आवेदन प्रक्रिया में दस्तावेजों की सटीकता बेहद महत्वपूर्ण होती है. गलत जानकारी, अधूरे कागजात या फर्जी दस्तावेज मिलने पर वीजा आवेदन तुरंत खारिज कर दिया जाता है.

अमेरिका में रहने की मंशा पर संदेह

अमेरिकी अधिकारियों को यह विश्वास होना चाहिए कि छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश वापस जाएगा. अगर उन्हें लगता है कि आवेदक स्थायी रूप से अमेरिका में बसने वाला है, तो उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाता है.

कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरव्यू परफॉर्मेंस

वीजा इंटरव्यू में अधिकारियों से बातचीत करते वक्‍त आत्मविश्वास और स्पष्टता बहुत जरूरी होती है. अगर आवेदक सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता या घबरा जाता है, तो वीजा मिलने की उम्‍मीद कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें :-  बरेली: गैस सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, उड़ा गैस एजेंसी गोदाम, तेज धमाकों से दहला इलाका

 

Latest News

इजिप्ट में बड़ा हादसा, रेड सी में डूबी टूरिस्ट पनडुब्बी, 6 लोगों की मौत

Egypt: इजिप्ट के हर्गड़ा शहर के पास रेड सी में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक टूरिस्ट पनडुब्बी डूबने...

More Articles Like This