America Firing: अमेरिका के वॉशिंगटन में गोलीबारी होने की खबर है. इस गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रवितेज है, और वो हैदराबाद के आरके पुरम का निवासी था. जानकारी के मुताबिक, रवितेज मार्च 2022 में अमेरिका गया था, जहां वो मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था. वहीं, इस गोलीबारी के चपेट में आने से रवितेज की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
पहले भी हो चुकी है कई भारतीयों की हत्या
हालांकि अमेरिका में यह पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी भारतीय की जान गई हो. इससे पहले नवंबर 2024 में भी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान साई तेजा नुकारापु (22) के रूप में हुई थी. वहीं, जून 2024 में आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के रहने वाले 32 वर्षीय छात्र दासारी गोपीकृष्ण की अमेरिका के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी.
इसे भी पढें:- Lithium Reserves: भारत के इस राज्य में हो सकता है लिथियम का भंडार, सर्वे में नयागढ़ में मिला अहम सुराग