MK 84, BLU-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’…, जानिए और भी क्या-क्या इजरायल को देगा अमेरिका

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America-Israel relations: इजरायली सेना दिन प्रतिदिन ताकतवर होते जा रही है. ऐसे में अब अमेरिका भी इजरायल पर मेहर बान नजर आ रहा है, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इजरायल के साथ बड़े हथियार समझौते को मंजूरी दे दी है. ट्रंप प्रशासन संसद (कांग्रेस) में समीक्षा की सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए इजरायल को करीब तीन अरब अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

अमेरिकी कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को भेजी गई अधिसूचनाओं में विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने 2.04 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के 35,500 से अधिक एमके 84 और बीएलयू-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’ आयुध की बिक्री संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इजरायल को रक्षा सामग्री और रक्षा सेवाओं की जरूरत

मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका की विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि आपात स्थिति के वजह से अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए इजरायल सरकार को तत्काल उपरोक्त रक्षा सामग्री और रक्षा सेवाएं बेचे जाने की जरूरत है, जिसके लिए कांग्रेस की समीक्षा संबंधी अनिवार्यताओं से छूट ली जा रही है.

अगले साल से शुरू होगी हथियारों की सप्लाई

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हथियारों की आपूर्ति अगले साल से शुरू होगी. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि रुबियो ने इजरायल को 67 करोड़ 57 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य का अतिरिक्त गोला-बारूद बेचने को मंजूरी दी है, जिसकी आपूर्ति 2028 से आरंभ की जाएगी. इसके अलावा, 29 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य के डी9आर और डी9टी कैटरपिलर बुलडोजर की आपातकालीन बिक्री को भी मंजूरी दी गई है.

इसे भी पढें:-ट्रंप और जेलेंस्की के बीच नोकझोक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने लगाई फटकार; यूक्रेन ने मांफी मांगने से किया इंकार

 

Latest News

Horoscope: मेष, सिंह, कन्या सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 March 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version