America: आतंकी संगठन हमास के साथ जारी जंग के बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गुरुवार को अमेरिका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने जंग खत्म करने कराने पर जोर दिया. उन्होंने गाजा की मानवीय स्थिति को लेकर पीएम नेतन्याहू को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि वह गाजा की समस्या को लेकर चुप नहीं रहेंगी. इसके लिए उन्होंने कसम खाई है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम समझौता का समय आ चुका है.
दरअसल, अमेरिकी संसद में इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने एक भाषण दिया था, जिसमें वे यह साबित करने में लगे थे कि गाजा में जारी युद्ध कितना जरूरी है. बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना ये दौरा इजराइल को दी जाने वाली मदद को बढ़ाने की मांग को लेकर किया था.
कमला हैरिस ने गाजा की मानवीय स्थिति पर जाहिर की चिंता
नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कमला हैरिस ने गाजा की मानवीय स्थिति पर चिंता जाहिर की और युद्ध विराम का आग्रह किया. उपराष्ट्रपति हैरिस ने नेतन्याहू से आग्रह किया कि वे जल्द ही हमास के साथ युद्धविराम समझौता करें, ताकि 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाया जा सके. हालांकि, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ये भी कहा कि इजरायल को भी अपनी रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने नेतन्याहू के साथ बातचीत में कहा कि इजराइल के सुरक्षा की जरूरत के साथ-साथ गाजा में नागरिकों के नुकसान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
गाजा में क्रूर जंग का अंत जरूरी
राष्ट्रपति बाइडेन के महीनों पुराने युद्ध समझौते को याद दिलाते हुए कमला हैरिस ने उसे अमल में लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गाजा में क्रूर युद्ध का अंत करना अब बहुत जरूरी है, जहां 39000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. कमला ने स्पष्ट किया कि गाजा में इजराइल का युद्ध केवल किसी एक पक्ष के समर्थन को लेकर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि असलियत काफी अलग होती है और अक्सर बातचीत द्विपक्षीय की जाती है. इसके साथ ही हैरिस ने पिछले साल अक्टूबर के हमास के हमले की भी कड़ी निंदा की. बता दें कि जो बाइडेन के पीस प्लान को दोहराने से कमला हैरिसा चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी हैं.
ये भी पढ़ें :- रूस की इस खूबसूरत बाइकर की सड़क हादसे में मौत, सोशल मीडिया पर थे लाखों फॉलोवर्स