America News: कमला हैरिस ने की डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा, बोलीं- ‘यह एक जघन्य, भयानक और…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America News: देशवासियों से अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीतिक हिंसा को खारिज करने का आह्वान किया है. उन्‍होंने कहा कि देशवासियों को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में क्या दांव पर लगा है, इसके बारे में एक ‘स्वस्थ चर्चा’ को ‘स्वीकार’ करना चाहिए. बुधवार को मिशिगन में आयोजित एक कार्यक्रम में कमला हैरिस ने कहा, अमेरिकी लोकतंत्र की खूबी, किसी भी लोकतंत्र की खूबी विचारों और नीतियों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा भविष्य के लिए मजबूत दृष्टिकोण है. उन्‍होंने कहा, जिस तरह हमें राजनीतिक हिंसा को खारिज करना चाहिए, उसी तरह हमें इस चुनाव में क्या दांव पर लगा है, इसके बारे में एक स्वस्थ चर्चा को अपनाना भी चाहिए. बता दें कि अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की कमला हैरिस ने कड़ी निंदा

पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कमला हैरिस ने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह एक जघन्य, भयानक और कायरतापूर्ण कृत्य था. मैं और मेरे पति डग (एम्हॉफ) इस बात को लेकर शुक्रगुजार हैं कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए. उस दिन, जैसे ही हमने देखा कि क्या हो रहा है, हमने उनकी सलामती के लिए दुआ की. हमारा ध्यान तुरंत मेलानिया (ट्रंप) और उनके परिवार पर चला गया, जिनसे हम मिल चुके हैं. उन्‍होंने आगे कहा, सबसे अहम यह है कि किसी को भी अपने प्रियजन की सुरक्षा को लेकर इसलिए चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि वे किसी सार्वजनिक पद पर कार्यरत हैं.

दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है अमेरिका: कमला हैरिस

कमला हैरिस ने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है. लेकिन पिछले सप्ताहांत हुई गोलीबारी की घटना के बाद हमारे सामने जो सवाल खड़े हुए हैं, उनमें से एक यह है कि हमें इस अभियान में एक-दूसरे के साथ किस तरह जुड़ना चाहिए. उन्‍होंने रविवार शाम राष्ट्रपति जो बाइडन के एकता का आह्वान करने की बात को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, हमारी एकता इस विचार के इर्द-गिर्द केंद्रित होनी चाहिए कि हमारे देश का इतिहास राजनीतिक हिंसा से कलंकित रहा है, लेकिन हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है.

यह भी पढ़े: Encounter in Kupwara: अब कुपवाड़ा में मुठभेड़, सेना-एसओजी के जवानों ने आतंकियों को घेरा

More Articles Like This

Exit mobile version