पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, जानें वजह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News; Sanctions on Asim Munir: पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर अमेरिका में प्रतिबंध लग सकता है. दरअसल असीम पर प्रतिबंध को लेकर अमेरिकी संसद में मांग तेज हो गई है. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्‍ना ने अमीर मुनीर के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्‍लंघन को लेकर उनपर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वहीं एक अन्‍य अमेरिकी सांसद ग्रेग कसार ने भी मुनीर पर अमेरिका प्रतिबंध लगाने की मांग की है. कसार ने अमेरिकी नीतियों में संशोधन करने की मांग की है, जिससे आने वाले दिनों में पाकिस्तान को हथियार पाने में कठिनाई हो सकती है.

प्रतिबंध लगाने की वजह

अमेरिकी सरकार से सांसद रो खन्ना ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ और अन्य कमांडरों पर अंतरराष्ट्रीय दमनकारी अपराध के लिए प्रतिबंध की मांग की है. उन्होंने कहा कि ‘हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के चुनाव में धांधली हुई है और इमरान खान भी जेल में बंद हैं.’ खन्ना ने असीम मुनीर को पाकिस्तानी जनरल की जगह सैन्य शासक करार दिया और कहा कि ‘ अमेरिका में जनरल मुनीर लोकतंत्र समर्थक लोगों के परिवारों को निशाना बना रहे हैं. हमें तत्काल जनरल असीम मुनीर और उनके सहयोगियों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.’

जनरल मुनीर को ठहराया जाएगा जिम्मेदार

बता दें कि, आर्मी चीफ मुनीर के काल में इमरान समर्थकों को जमकर निशाना बनाया जा रहा है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शहबाज गिल के भाई का अपहरण हो गया है. जनरल मुनीर के विरोधियों को डराने के लिए ऐसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है. उधर अमेरिका के सांसद ग्रेग ने अमेरिकी नीतियों में संसोधन करने की मांग की है, जिससे जनरल मुनीर को पाकिस्तान में हो रहे भ्रष्टाचार और मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार ठराया जा सके. ऐसे में पाकिस्तान को अमेरिका से मिलने वाली सैन्य मदद पर रोक लग जाएगी, जबतक की पाकिस्तानी सेना अमेरिका की शर्तों को पूरा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें :- PLA का बड़ा खुलासा! अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर पर हमले की तैयारी में चीन

 

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This