US Financial Aid to Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने में अमेरिका का पूरा हाथ रहा है. शेख हसीना को हटाने के लिए अमेरिका ने पानी की तरह पैसा बहाया. यही नहीं सत्ता की कमान मुहम्मद यूनुस को सौंपने में भी अमेरिका का पूरा हाथ रहा है. वहीं, अब अमेरिका ने बांग्लादेश को करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है.
दरअसल, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के एक उच्च-स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है. इसके बाद अमेरिका ने बांग्लादेश को अनुदान देने का ऐलान किया है. इसका इस्तेमाल सुशासन, सामाजिक, मानवीय और आर्थिक क्षेत्रों में अवसरों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.
इन परियोजनाओें के लिए देगा अनुदान
बता दें कि शेख हसीना के सत्ता से हटते ही बांग्लादेश की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. वहीं, अब यहां की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए अंतरिम सरकार लगी हुई है. इसी क्रम में अंतिरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस के एक उच्च-स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. जिसके बाद अमेरिका की तरफ से बांग्लादेश को अनुदान देने का ऐलान किया गया है.
बांग्लादेश को विकास संबंधी परियोजनाओं, युवाओं को सशक्त बनाने, लोकतंत्र को मजबूत करने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और देश में लोगों के लिए व्यापार एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मुहैया करेगा.
बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आर्थिक संबंध प्रभाग के अतिरिक्त सचिव एकेएम शहाबुद्दीन और यूएसएआईडी (यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) के मिशन निदेशक रीड जे. एस्क्लिमन ने अपने-अपने देश की सरकारों की ओर से ढाका में ‘द डेवलपमेंट ऑब्जेक्टिव ग्रांट एग्रीमेंट (डीओएजी)’ के छठे संशोधन पर हस्ताक्षर किए.
इन कार्यों के लिए 20.22 करोड़ डॉलर का अनुदान देगा अमेरिका
सरकारी स्वामित्व वाली ‘बीएसएस’ समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस समझौते के तहत, यूएसएआईडी सुशासन, सामाजिक, मानवीय और आर्थिक क्षेत्रों में अवसरों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश को 20.22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान प्रदान करेगा. यूएसएआईडी-बांग्लादेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यूएसएआईडी ने विकास संबंधी कार्यों, युवाओं को सशक्त बनाने, लोकतंत्र और शासन को मजबूत करने, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और पूरे देश में लोगों के लिए व्यापार एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के समझौते पर हस्ताक्षर किए.