बदलेंगा इतिहास…तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानिए क्या है अमेरिका में इसके नियम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America president 3rd Term: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक के बाद एक ऐलानों को करके दुनियों को चौका रहे है. ऐसे में अब किसी टैरिफ की नहीं की नहीं, बल्कि खुद को लेकर बड़ा बयान दिया है दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने रविवार को दिए अपने एक बयान में कहा है कि वो तीसरी बार भी राष्ट्रपति के पद पर सेवाएं देना चाहते हैं.

ट्रंप के इस बयान से यह साबित होता है कि वह साल 2029 में अपना दूसरा कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरी बार देश का नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप दो से अधिक बार राष्ट्रपति बनने पर लगी रोक संबंधी संवैधानिक बाधा को पार करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ‘‘मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं. हालांकि इसके बारे में विचार करना अभी काफी जल्दबाजी होगी.’’

क्या है राष्ट्रपति बनने का नियम?

बता दें कि अमेरिका में कोई भी व्‍यक्ति दो बार से अधिक बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता है. दरअसल, साल 1951 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी.रूजवेल्ट के लगातार चार बार निर्वाचित होने के बाद अमेरिकी संविधान में 22वां संशोधन जोड़ा गया था, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से अधिक नहीं चुना जाएगा.’’

तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार जनता

बता दें कि अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करते हुए साल 2029 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 82 साल के हो जाएंगे. ऐसे में इस उम्र में उनके देश की सबसे कठिन नौकरी में सेवाएं देने के सवाल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ‘‘देखिए मुझे काम करना पसंद है.’’ साथ ही उन्‍होंने ये दावा भी किया कि अमेरिका की जनता उनकी लोकप्रियता के वजह से उनके तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार है.

इसे भी पढें:-गृह मंत्री Amit Shah का हिसार दौरा आज, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आईसीयू यूनिट का करेंगे उद्घाटन

More Articles Like This

Exit mobile version