US News: भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने माइक वॉल्ट्ज की जमकर तरीफ की है. उन्होंने कहा, वह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए काफी अच्छे साबित होंगे. बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर सांसद माइक वाल्ट्ज को नियुक्त किया है. रो खन्ना और वाल्ट्ज, क्रमशः भारत और भारतीय अमेरिकियों के कॉकस समूह के डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सह-अध्यक्ष हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने माइक वॉल्ट्ज (Mike Waltz) को अब अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर चुना है. इसकी जानकारी मिलते ही रो खन्ना ने खुशी जताई और कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वह अमेरिका-भारत संबंधों के लिए बहुत अच्छे साबित होंगे.’ अगले साल 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उसी के बाद माइक वाल्ट्ज जेक सुलिवन की जगह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बन जाएंगे.
माइक वाल्ट्ज के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं: रो खन्ना
रो खन्ना ने आगे कहा, ‘माइक वाल्ट्ज के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं और उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा रहा है. जब हमने 2023 में भारत के स्वतंत्रता दिवस के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, तो हम साथ में भारत गए थे.’
यह भी पढ़े: Dehradun: देहरादून में हादसा, दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, 6 युवक-युवतियों की मौत