ट्रंप ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को दिया बड़ा झटका! बंद किया अमेरिकी मदद पाने का ये रास्ता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America stopped aid to Bangladesh: बांग्‍लादेश जहां एक ओर पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते मजबूत करने में जुटा है वहीं, दूसरी ओर अमेरिका ने बांग्‍लादेश को बड़ा झटका दिया है.  दरअसल, अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने बांग्लादेश में अपनी सभी सहायता और प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने का आदेश दिया है.

अमेरिका की सत्‍ता में ट्रंप के आने के बाद उनका यह पहला बड़ा कदम है, जिससे बांग्लादेश को विकास कार्यों के लिए मिलने वाली सहायता बंद हो जाएगी. दरअसल, USAID बांग्लादेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक सुधार जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मदद करता था, लेकिन अब USAID ने अपने फैसले में सभी प्रकार के वर्क ऑर्डर, कॉन्ट्रैक्ट और खरीद प्रक्रिया पर रोक लगा दी है, जिससे बांग्‍लादेश में चल रहे कई अहम प्रोजेक्ट्स को बाधा आ सकती है.

यूएसएआईडी ने जारी किया पत्र

USAID ने फंडिंग निलंबन पर अपने पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया कार्यकारी आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि “यह पत्र सभी यूएसएआईडी/बांग्लादेश कार्यान्वयन भागीदारों को निर्देश दे रहा है कि वे आपके यूएसएआईडी/बांग्लादेश अनुबंध, कार्य आदेश, अनुदान, सहकारी समझौते, या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन के तहत किसी भी काम को तुरंत बंद या निलंबित कर दें.”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद

बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने एक व्यापक आदेश में इजरायल और मिस्र को छोड़कर, यूक्रेन समेत सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी है. ट्रंप के इस फैसले ने सामान्य सहायता से लेकर सैन्य सहायता सभी को प्रभावित करेगा. हालांकि इस आदेश में आपातकालीन खाद्य सहायता और इजरायल, मिस्र के लिए सैन्य मदद को छूट दी गई है.

अमेरिका फर्स्ट’ के अनुसार फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि “जब तक प्रत्येक सहायता नई मदद या मदद बढ़ाने के फैसले की समीक्षा और स्वीकृति नहीं हो जाती, तब तक नई सहायता या मौजूदा मदद के विस्तार के लिए कोई फंड नहीं जारी किया जाएगा.” ऐसे में य‍ह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के मुताबिक है, जिसमें विदेशों में सहायता पर बेहद सख्त रवैया अपनाया गया है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ा रहा बांग्लादेश, ढाका से इस्लामाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा का किया ऐलान

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version