America Election: जो बाइडेन को मिला कमला हैरिस का साथ, जानिए कौन होगा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसको लेकर यहां कि सियासत पूरी तरह गरम है. पक्ष-विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप में बहस हुई. डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस में राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थी, कि जो बाइडेन चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनके जगह दूसरे उम्मीदवार को खड़ा किया जाएगा. लेकिन अब सभी अफवाहों पर विराम लग गया है.

चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता…!

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में बुरी तरह भद्द पिटने के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीछे हटने से इनकार कर दिया है. बाइडेन ने चुनाव लड़ने की तैयारियों पर उठ रहे सवालों और दावेदारी को वापस लेने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर बढ़ रहे दबाव को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें देश के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को फिर से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया और कहा कि राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर करने के लिए उन्हें मजबूर नहीं किया जा सकता. बाइडेन ने कहा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं. मैं डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार हूं. कोई भी मुझे इससे नहीं हटा सकता.

बाइडेन को मिला कमला हैरिस का साथ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस बुधवार को अचानक डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की एक बैठक में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि साथ मिलकर फिर से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं. इस बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई और पिछली बहस के बाद बाइडेन की टिप्पणियों का आकलन भी किया गया.

बाइडेन पर उठे सवाल

ज्ञात हो कि राष्ट्रपति बाइडेन ने बहस के बाद कहा था कि भले ही वह पिछड़ गये हों, लेकिन वह सत्ता में फिर वापसी करेंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि बाइडेन को अपने लचर प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवालों को बहुत पहले ही भांप लेना चाहिए था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और अब उन के लिए राष्ट्रपति की दौड़ में बने रहना भी मुश्किल है. राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की जीत की संभावना बहुत कम है. वहीं, उनके इस दौड़ में बने रहने की क्षमता पर भी सवाल उठ रहे थे.

More Articles Like This

Exit mobile version