ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों से न शादी न प्यार…, अमेरिका में युवतियों का अजीबोगरीब प्रतिकार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 American Liberal girls: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. ट्रंप के जीत पर देश से लेकर विदेश तक के लोगों ने उन्‍हें बधाई दी. लेकिन इसी बीच उनके विरोध में कुछ अमेरिकन युवतियों ने एक अजीबोगरीब आंदोलन चलाने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि जिन पुरुषों ने ट्रंप को वोट दिया है,वो उनसे न तो वह शादी करेंगी और न ही प्यार. उदारवादी समूह की इन लड़कियों ने यह ऐलान कम से कम अगले 4 साल तक के लिए किया है.

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने 5 नवंबर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की, जिसे डेमोक्रेट ने महिलाओं के लिए गर्भपात के अधिकार और सुरक्षा पर जनमत संग्रह के रूप में पेश किया. इसके बाद ही कोरियाई नारीवादी आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए, कुछ महिलाएं ट्रम्प को वोट देने वाले पुरुषों को दंडित करने के लिए इस तरह की धमकी दे रही हैं साथ ही उन्‍होंने ट्रम्प की चुनावी जीत पर सेक्स हड़ताल पर जाने की शपथ ली है.

4 साल तक न डेटिंग न संबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की हार के बाद से “4बी आंदोलन” में ऐसी लिबरल युवतियों की रुचि बढ़ गई है. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म  टिकटॉक पर एक वीडियो जारी करते हुए इसके 4बी को साझा किया है. इसें ” कोई सेक्स नहीं, कोई डेटिंग और शादी नहीं साथ ही पुरुषों के साथ बच्चे पैदा नहीं करने का वादा किया है, जो अगले चार साल तक जारी रहने वाला है. इस वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि एक युवा महिला ब्रह्मचारी रहने की प्रतिज्ञा करती है और दूसरों को अपने शरीर पर “संप्रभुता का प्रयोग” करने के लिए डेटिंग ऐप्स हटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप ने ईसाई धर्म को लेकर दिया ऐसा बयान जिससे भारत हो सकता है परेशान, पढें डिटेल

 

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version