अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे के सभी अपराधों को किया माफ, कहा- मुझे उम्मीद है कि…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

American President Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे जोसेफ हंटर बाइडन पर लगे सभी आरोपों के लिए माफी दे दी है. दरअसल, जोसेफ पर अवैध तरीके से बंदूक रखने और इनकम टैक्स की चोरी के आरोप लगे थें. इसकी जानकारी जो बाइडन ने रविवार को एक बयान जारी कर दी है. हालांकि बाइडन के इस फैसले को पूर्व में किए गए उनके वादें पर उनका यूटर्न कहा जा रहा है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपने राष्ट्रपति पद की शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी.

जो बाइडन ने जारी किया आधिकारिक बयान

जारी किए बयान गए अपने बयान में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज, मैंने अपने बेटे हंटर के लिए एक माफी पर हस्ताक्षर किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालते समय मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग की ओर से लिए गए फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने इस वादे का निभाया भी है. लेकिन इस समय मैंने देखा कि मेरे बेटे को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और उस पर मुकदमें चलाए जा रहे हैं. उस पर लगाए आरोप राजनीति से प्रेरित थे, जिससे मुझ पर हमला किया जा सके और मेरी चुनावी प्रक्रिया का विरोध किया जा सके.

मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास…

उन्‍होंने आगे कहा कि मैंने अपने पूरे करियर में एक साधारण सिद्धांत को फॉलो किया है कि अमेरिकी लोगों को सिर्फ सच बताओ और सच ये है कि मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास है, लेकिन जब मैंने इसके साथ संघर्ष किया तो मुझे लगा कि राजनीति ने इस प्रक्रिया को भी संक्रमित कर दिया है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी लोग यह समझेंगे कि एक पिता और एक राष्ट्रपति ने ऐसा फैसला क्यों लिया.

बाइडन के बेटे पर लगे ये आरोप

बता दें कि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे जोसेफ हंटर बाइडन पर टैक्स चोरी, गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने, सरकारी पैसे दुरुपयोग करने और झूठी गवाही देने जैसे आरोप लगे हैं. वहीं, हंटर ने डेलावेयर की कोर्ट में टैक्स चोरी और गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने की बाद स्वीकार भी कर ली थी.

यह भी पढ़ें:-गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

 

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This