US Presidential Debate: अमेरिका में इस साल 05 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे. इस चुनाव पर दुनिया के सभी देशों की नजर है. इस चुनाव से पहले आज यानी मंगलवार को अमेरिका में दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. इस डिबेट पर अमेरिका के नागरिकों की नजर है. आज की प्रेसिडेंशियल डिबेट पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की उपराष्ट्रपति एंव डेमोक्रेट्स की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच होगी. दोनों उम्मीदवार आमने सामने होंगे. भारतीय समयानुसार इस डिबेट को बुधवार सुबह 7 से 8 बजे देखा जा सकेगा. हालांकि, यूएस टाइम के अनुसार यह डिबेट मंगलवार रात 9 बजे से देखा जा सकता है.
कब हुई थी पहली डिबेट
अमेरिका में इससे पहले 28 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी. इस डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन शामिल हुए थे. हालांकि, जो बाइडेन इस प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप से बुरी तरीके से हार गए थे. आखिरकार ट्रंप को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का विनर घोषित किया गया था.
पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद काफी कुछ बदल गया है. इस डिबेट के बाद डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे. वहीं, अपनी बढ़ती उम्र और बिगड़ती तबीयत का हवाला देते हुए जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से खुद हटा लिया और कमला हैरिस के नाम को आगे बढ़ाया गया. आगे चल कर डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कमला हैरिस ट्रंप के साथ करीब-करीब बराबरी पर हैं. अब मंगलवार को कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप एक प्लेटफॉर्म पर डिबेट करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का सारा ध्यान पिछले पांच दिनों से मंगलवार को होने वाली डिबेट पर है. इस डिबेट में शामिल होने से पहले वह खास तैयारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि कमला एक होटल में तैयारी कर रही है. वह पूर्व राष्ट्रपति से पूछे जाने वाले सवालों की खास तैयारी कर रही हैं. हाल के दिनों में ही हैरिस ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ट्रंप द्वारा अपमानजनक बातें कहने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के लिए तैयार हैं, जबकि उनके अभियान ने मध्यम वर्ग और देश के बेहतर भविष्य की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करने में मूल्य देखा है.
प्रेसिडेंशियल डिबेट के बारे में जानिए
दरअसल, अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवारों के बीच अहम मुद्दों पर बहस कराई जाती है. माना जाता है कि इन बहस के आधार पर वोटर्स प्रत्याशियों को लेकर अपनी राय बनाते हैं. इसी को प्रसिडेंशियल डिबेट कहा जाता है. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले दो प्रेसिडेंशिलय बहस कराई जाती है. अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन एफ कैनेडी और रिपब्लिकन पार्टी के रिचर्ड निक्सन के बीच साल 1960 में हुई थी. उस दौरान कैनेडी अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे.