इधर से पैसे डालो उधर से बुलेट्स निकालो, अमेरिका में अंडो के जैसे क्यों बिक रही गोलियां?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ammo Vending Machines: अमेरिका में भले पिछले दिनों में गन शॉट की घटनाए बढ़ी हैं, बावजूद इसके अमेरिका के कई शहरों में दूध और अंडो के जैसे बंदूक की गोलिया बेची जा रही है. अमेरिका में किराना स्टोर पर आप आराम से दूध और अंडे के जैसे ही बंदूक की गोलिया भी खरीद पाएंगे. इसके लिए बकायादा कई ग्रोसरी स्टोर्स पर वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं. इन मशीनों में किसी भी समय आसानी से पेमेंट कर कर के बंदूक की गोलियां खरीदी जा सकती है.

आराम से खरीद पाएंगे गोलियां

बता दें कि अमेरिका के अलाबामा से लेकर ओकलाहोमा और टेक्सास जैसे शहरों में ग्रोसरी के स्टोर्स में बुलेट्स खरीदने के लिए दूध की वेंडिंग मशीनों के बगल में बंदूक की गोलियों वाली वेंडिंग मशीन भी इंस्टॉल की गई है. इनमें आसानी से आप बंदूक की गोलियां खरीद पाएंगे. वर्तमान में यह वेंडिंग मशीनें ओकलाहोमा, अलाबामा टेक्सास जैसे शहरों में ही नजर आ रही हैं. इन मशीनों को एटीएम के जैसे प्रयोग किया जा सकता है.

बता दें कि अमेरिकन राउंड्स नाम की एक कंपनी ने इन मशीनों क लगाया है. कंपनी का कहना है कि इन मशीनों में एक आइडेंटिफिकेशन स्कैनर और फेशियल सॉफ्टवेयर लगाया गया है, जिससे खरीदार की उम्र को वेरिफाइ किया जाएगा. इसके बाद ही आसानी से बुलेट्स खरीदा जा सकेगा.

वेंडिंग मशीनों में मिलेगी बुलेट्स

इस वेंडिंग मशीनों को लेकर कंपनी का कहना है कि एज वेरिफिकेशऩ टेक्नोलॉजी का मतलब है कि इस तरह की गोलियां खरीदना ऑनलाइन खरीदारी से काफी सुरक्षित है और इसके लिए आपको उम्र का प्रमाणपत्र रिटेल स्टोर पर दिखाना पड़ता है. कंपनी ने यह भी बताया कि 21 साल से अधिक उम्र के लोग ही इस मशीन से गोलियों को खरीद पाएंगे. ये ऑटोमैटिक बुलेट डिस्पेसर सप्ताह के 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध हैं. इन वेंडिंग मशीनों पर एआई आधारित कार्ड स्कैनर और फेस स्कैनिंग क्षमता है.

कंपनी के सीईओ ग्रांट मैगर्स ने बताया कि फिलहाल चार राज्यों में ऐसी 8 मशीनों को लगाया गया है और ये इंस्टॉलेशन प्रक्रिया में है. कंपनी के सीईओ का कहना है कि हमारे पास 9 राज्यों में ऐसी मशीनों को लगाने के लिए लगातार रिक्वेस्ट आ रहे हैं.

खूब हो रहा विरोध

अमेरिका में कई ग्रोसरी स्टोर्स पर इन वेंडिग मशीनों को लगाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है. इसके पीछे की वजह है कि अमेरिका में लगातार मास शूटिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस साल की शुरूआत के बाद स अब तक 15 ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. इस स्थिति में लोगों का कहना है कि खुलेआम किराने के स्टोर्स पर गोलियां मिलने से शूटिंग की घटनाओं में और इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें: प्रचंड के हाथ से जाएगी सत्ता? शेरबहादुर देउबा और ओली बनाने जा रहे नई सरकार?

Latest News

Haryana Election Results: लोकसभा में हॉफ रहने वाली बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा में कैसे लगाया हैट्रिक, यहां समझिए

Haryana Assembly Election Results: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गितनी आज हो रही है. राज्य के...

More Articles Like This