Andrii Hnatov: रूस यूक्रेन युद्ध को तीन साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संघर्ष को रोकने की कवायद तेज कर दी है, लेकिन अभी तक रूस की ओर से इस संबंध में कोई ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है. इसी बीच यूक्रेन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
आन्द्रेई ह्नातोव बने नए सेनाध्यक्ष
दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की है. जेलेंस्की ने आदेश जारी करते हुए आन्द्रेई ह्नातोव (Andrii Hnatov) को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया है. यूक्रेन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है.
ह्नातोव ने ली बारहिलेविच की जगह
बता दें कि संघर्ष विराम की कवायदों के बीच यूक्रेन के नए चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ह्नातोव ने अनातोली बारहिलेविच की जगह ली है. अनातोली बारहिलेविच फरवरी 2024 से इस पद को संभाल रहे है. इस नियुक्ति की घोषणा जनरल स्टाफ ने रविवार को अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल के जरिए की. इस दौरान यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा कि ‘हम यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं की युद्ध प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए उसमें व्यवस्थित रूप से बदलाव कर रहे हैं.’
🫡🇺🇦 Zelensky by decree appointed Andriy Hnatov as Chief of General Staff of the Armed Forces of Ukraine. pic.twitter.com/3iWfRNbfxE
— MAKS 24 🇺🇦👀 (@Maks_NAFO_FELLA) March 16, 2025
जनरल इंस्पेक्टर के तौर पर काम करेंगे बारहिलेविच
ऐसे में बारहिलेविच अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय में जनरल इंस्पेक्टर के तौर पर काम करेंगे. दरअसल, उमेरोव ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि बारहिलेविच टीम का हिस्सा बने रहेंगे, जो सैन्य मानकों पर नजर रखेंगे और सेना में अनुशासन को मजबूत करेंगे. इसके अलावा, ओलेक्सांद्र सिर्स्की यूक्रेन के सशसत्र बलों के ‘कमांडर-इन-चीफ’ बने रहेंगे. जेलेंस्की ने 2022 में रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से यूक्रेन की सरकार और सेना में कई बदलाव किए हैं.
इसे भी पढें:-Ukraine War: रूस-यूक्रेन संघर्ष होगा समाप्त? ट्रंप और पुतिन के बीच होगी अहम बात