अमेरिका और दक्षिण कोरिया की हरकत से बौखलाया उत्तर कोरिया, आनन-फानन में दाग दी विमानभेदी मिसाइल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anti-Aircraft Missiles: अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त अभ्यास के तहत कई सुरंगों को उड़ा दिया, जिसके बाद उत्तर कोरिया बौखलाया हुआ है और उसे अपने परमाणु हथियारों के नष्ट होने का खतरा सताने लगा है. ऐसे में उत्‍तर कोरिया ने नई परमाणु भेदी मिसाइल दाग दी. उत्तर कोरिया के इस कदम से उसके पड़ोसी देश सहित अमेरिकी खेमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को नयी विमान भेदी मिसाइलों का परीक्षण करने का दावा किया है. नार्थ कोरिया द्वारा यह दावा ऐसे समय में किया गया है ज‍ब उसकी सेना ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यासों के खिलाफ गंभीर कदम उठाने की हाल में धमकी दी है.

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में है घातक दुश्मनी

बता दें कि नार्थ कोरिया के तानाशाह और खूंखार शासकों में शुमार किम जोंग उन अपने एक से बढ़कर एक कारनामों से साउथ कोरिया से लेकर अमेरिका तक के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. वहीं, उत्तर कोरिया का रिश्ता दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ “तू डाल-डाल और मैं पात-पात” वाला है. ऐसे में दक्षिण कोरिया और अमेरिका यदि उत्तर कोरिया के खिलाफ एक कदम आगे चलते हैं तो 2 कदम आगे बढ़ जाते हैं और यही वजह है कि उत्तर कोरिया बात-बात पर मिसाइल दाग देता है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर क्यों भड़कता है उत्तर कोरिया

वैसे तो उत्‍तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की दुश्मनी बहुत पुरानी है, लेकिन दक्षिण कोरिया को सपोर्ट करने के कारण उसकी अमेरिका से भी दुश्‍मनी हो गई है. उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक, नार्थ कोरिया में तानाशाह किम जोंग की निगरानी में गुरुवार को ये मिसाइल परीक्षण किए गए. उन्‍होंने कहा कि ये मिसाइल उत्तर कोरिया के लिए ‘‘एक और प्रमुख रक्षा हथियार प्रणाली’’ हैं.

एक साल में 6 अहम मिसाइलों का परीक्षण

बता दें कि उत्तर कोरिया का यह इस साल का छठां मिसाइल परीक्षण है, जिसके किम जोंग ने उस दिन अंजाम दिया जिस दिन अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने अपना वार्षिक ‘फ्रीडम शील्ड कमांड पोस्ट’ अभ्यास समाप्त किया. दरअसल, अमेरिका और साउथ कोरियां के अधिकारी अपने संयुक्‍त सैन्य अभ्यास को रक्षात्मक प्रकृति का बताते हैं, लेकिन उत्तर कोरिया इसे अपनी सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बताता रहा है.

उत्‍तर कोरिया ने अमेरिका को दी धमकी

दरअसल, उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका और दक्षिण कोरियां पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके संयुक्त सैन्य अभ्यास में उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को नष्ट करने के मकसद से भूमिगत सुरंगों को ध्वस्त करने का अभ्यास किया गया. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यदि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने फिर से इसी तरह की ‘‘भड़काऊ कार्रवाई’’ की तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.

और पढें:-घट गई खाड़ी देशों से आने वाली रकम, जानिए अब भारत में पैसे भेजने वाले कौन से देश हैं टॉप पर

More Articles Like This

Exit mobile version