बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, जबरन विस्थापित रोहिग्या का मुद्दा होगा एजेंडा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Antonio Guterres: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस 13 से 16 मार्च तक ढाका दौरे पर रहने वाले है, एंतोनियो गुतारेस की यह यात्रा बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के निमंत्रण के बाद हो रही है. एंतोनियो ने बताया कि इस यात्रा के दौरान विश्व निकाय जबरन विस्थापित रोहिंग्याओं के मेजबान के रूप में बांग्लादेश का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अपील जारी रखेगा.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, गुतारेस के कार्यालय ने उनकी यात्रा की तारीखों की पुष्टि की है. उनहोंने बताया कि य‍ह निमंत्रण रोहिंग्या मुद्दे और प्राथमिकता मामलों पर मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान ने 7 फरवरी को न्यूयॉर्क में महासचिव के साथ अपनी बैठक के दौरान उन्हें दिया था.

एंतोनियों ने युनूस को लिखा पत्र

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव 25 फरवरी को मोहम्‍मद युनूस को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह बांग्लादेश और क्षेत्र में रोहिंग्या संकट के प्रभाव के साथ-साथ म्यांमा के रखाइन में बिगड़ती मानवीय स्थिति के बारे में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार की चिंताओं को साझा करते हैं.

उन्‍होंने पत्र में आगे कहा कि मैं म्यांमा गणराज्य के लिए अपने विशेष दूत के जरिए क्षेत्रीय हितधारकों, दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखूंगा, जिससे म्यांमा में संकट का राजनीतिक समाधान निकाला जा सके. इस समाधान में रोहिंग्या की सुरक्षित और स्वैच्छिक रखाइन वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाना भी शामिल है.’’

एंतोनियो ने बांग्लादेश और म्यांमा से किया ये अनुरोध

एंतोनियो ने कहा कि उन्होंने अपने वरिष्ठ प्रबंधकों से बांग्लादेश और म्यांमा में ‘संयुक्त राष्ट्र देश टीमों’ को यह मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया है कि कैसे हम रखाइन में समुदायों को मानवीय सहायता और आजीविका सहायता को अधिकतम कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुतारेस को उम्मीद है कि म्यांमा में रोहिंग्या मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति पर उच्च स्तरीय सम्मेलन नए सिरे से वैश्विक ध्यान आकर्षित करने और रोहिंग्या और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए व्यापक समाधान विकसित करने में योगदान देने का अवसर होगा.

इसे भी पढें:-गगनचुंबी इमारतें, खुशहाल लोग, अमेरिकी राष्ट्रपति की विशाल स्वर्ण प्रतिमा…, जानिए और क्या-क्या होगा Trump के Gaza में

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This

Exit mobile version