भारतीय मूल की छात्रा ने रचा इतिहास, 20 वर्षीय अनुष्का बनी कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की अध्यक्ष

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anushka Kale Cambridge University: भारतीय मूल की छात्रा अनुष्का काले ने इतिहास रच दिया है. अनुष्का काले कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की अध्यक्ष बन गई हैं. 20 वर्षीय अनुष्का काले ने निर्विरोध यह चुनाव जीता है. साथ ही इस पद के लिए अब तक हुए पांच बार के चुनाव में वह निर्विरोध राष्ट्रपति बनने वाली चौथी उम्मीदवार हैं. उन्हें कुल 126 वोट मिले हैं.

अनुष्का काले कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सिडनी ससेक्स कॉलेज में इंग्लिश लिटरेचर पढ़ रही हैं. ब्रिटिश-भारतीय अनुष्का कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की सर्विंग डिबेट ऑफिसर भी हैं. उनका इरादा कॉलेज के सांस्कृतिक सोसाइटी जैसे इंडिया सोसाइटी को मजबूत बनाना है. इस पद को हासिल करने के लिए अनुष्का ने “विविधता और पहुंच” में सोसाइटी में सुधार लाने को केंद्र बना कर यह चुनाव लड़ा. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने “सांस्कृतिक और एक्सेस -आधारित सोसाइटी के साथ संबंधों को मजबूत करने” और एक्सेस टिकट की लागत को कम करने का वादा किया है.

जीत पर क्‍या बोली अनुष्‍का काले?

जीत हासिल करने के बाद अनुष्का ने कहा कि मैं ईस्टर 2025 के लिए कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा मेंबरशिप के समर्थन के लिए मैं आभारी हूं. अपनी टर्म के लिए मैं डायवर्सिटी एंड एक्सेस को बढ़ाने के लिए काम करूंगी. साथ ही उन्होंने कहा, सोसाइटी में मैं इंडिया सोसाइटी जैसे सांस्कृतिक ग्रुप के साथ ज्यादा काम करूंगी और सोसाइटी में विविधता को बढ़ाने के लिए रास्ता बनाऊंगी और कोशिश करूंगी. मैं इंटरनेशनल हस्तियों की सोसाइटी में मेजबानी करना जारी रखूंगी.

साथ ही अनुष्‍का ने कहा कि मैंने चुनाव में जो वादे किए थे मैं उनको पूरा करूंगी. मेरे लिए इस पद को हासिल करने का मुख्य उद्देश्‍य सदस्‍यों के लिए और सुविधा देना है. कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी दुनिया की सबसे पुरानी डिबेंटिंग सोसाइटी में से एक है. इसको साल 1815 में बनाया गया था. इस सोसाइटी को इसके फ्री स्पीच के लिए जाना जाता है.

क्‍यों खास है कैम्ब्रिज यूनियन?

कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी के पूर्व अध्यक्षों और अधिकारियों में मशहूर अर्थशास्त्री और दार्शनिक जॉन मेनार्ड कीन्स, नोवलिस्ट रॉबर्ट हैरिस और हाल के साल में, ब्रिटिश भारतीय सहकर्मी और कोबरा बीयर के संस्थापक करण बिलिमोरिया शामिल हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी के जैसे ही, कैम्ब्रिज यूनियन के पास अमेरिकी राष्ट्रपतियों थियोडोर रूजवेल्ट और रोनाल्ड रीगन और ब्रिटेन के पीएम विंस्टन चर्चिल, मार्गरेट थैचर और जॉन मेजर, बिल गेट्स, स्टीफन हॉकिंग और दलाई लामा से लेकर कई क्षेत्रों के सभी प्रमुख हस्तियों को होस्ट करने की लंबी परंपरा है.

ये भी पढ़ें :- ‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है…’ Diljit Dosanjh ने बजरंग दल के विरोध पर किया पलटवार

 

More Articles Like This

Exit mobile version