Arms Sales in the World: इस समय दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त भीषण युद्ध चल रहा है, जबकि कई हिस्सों में युद्ध का माहौल बना हुआ है. ऐसे में दुनियाभर के हथियार निर्माता कंपनियों में बिक्री की होड़ को बढ़ गई है, जिसके वजह से दुनियाभर के प्रमुख हथियार निर्माताओं की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई है. जिसमें अमेरिका, रूस और एशिया के हथियार निर्माताओं की बिक्री उल्लेखनीय है.
दरअसल, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की रिपोर्ट की मानें तो, साल 2023 में दुनिया की 100 सबसे बड़ी हथियार कंपनियों की बिक्री 4.2 फीसदी बढ़कर 632 बिलियन डॉलर हो गई है. जबकि साल 2022 में हथियार निर्माण से जुड़े राजस्व में गिरावट देखी गई थी, क्योंकि उस वक्त वैश्विक हथियार निर्माता बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. हालांकि साल 2023 में ये कंपनियां हथियार निर्माण को बढ़ाने में सफल रहे हैं.
अभी और बढ़ने वाली है हथियारों की बिक्री
हथियारों में मांग में आई वृद्धि के कारण दुनिया की 100 सबसे बड़ी हथियार निर्माता कंपनियों ने पिछले साल पहली बार एक अरब डॉलर से ज्यादा की बिक्री हासिल की है. वहीं, एसआईपीआरआई के सैन्य व्यय और हथियार उत्पादन के एक शोधकर्ता लोरेंजो स्कारजाटो ने कहा कि साल 2023 में हथियारों की बिक्री में जो बढ़ोत्तरी हुई है उसका 2024 में भी जारी रहने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों की ब्रिकी मौजूदा समय में हथियारों की मांग को पूरी तरह से नहीं दिखाते हैं. क्योंकि कई कंपनियों ने भर्ती अभियान शुरू किया है. इससे पता चलता है कि भविष्य में हथियार में बिक्री और बढ़ने वाली है.
इन देशों की कंपनियों का हुआ फायदा
जानकारी के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 100 हथियार निर्माता कंपनियों में 41 अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने पिछली साल अपनी बिक्री में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि रैंकिग में दो रूसी समूहों की हथियार बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं, इस लिस्ट में 13.6 बिलियन डॉलर की बिक्री के साथ इजरायल की भी तीन कंपनिया शामिल है. इसके अलावा, तुर्की की 3 कंपनियों में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसे भी पढें:-Pakistan mortar shell: खिलौने के लालच में सगें भाइयों समेत 3 बच्चों की गई जान, मदरसे से लौट रहे थें मासूम