पूर्व ISI चीफ फैज हामिद की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में भूचाल, राजनीतिक हस्तक्षेप का लगा आरोप

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan; ISI Chief Faiz Hameed Arrest: पकिस्‍तानी सेना द्वारा गिरफ्तार हुए आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्निेंट जनरल फैज हामिद पर राजनीतिक हस्‍तक्षेप का आरोप लगा है. पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने बताया है कि लेफ्निेंट जनरल फैज हामिद पर रिटायरमेंट में बाद राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल थे. एक प्राइवेट न्‍यूज चैनल से बात करते हुए आसिफ ने रिटायर्ड जनरल पर दिसंबर 2022 में राजनीति में हस्‍तक्षेप करके सेना अधिनियम का उल्‍लंघन करनेका आरोप लगाया.

पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री का यह बयान सेना द्वारा फैज की गिरफ्तारी के ऐलान के कुछ घंटों के बाद आया. बता दें कि बीते दिनों सेना के दो सबसे बड़े अधिकारियों में से एक रहे पूर्व आईएसआई चीफ जनरल फैज हामिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्‍तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

फैज की गिरफ्तारी से पाक में भूचाल

पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू की गई है. पाकिस्‍तान में आजादी के बाद से ही सेना का शासन चल रहा है. लोकतांत्रिक सरकारों के समय में भी सेना ने ही पर्दे के पीछे से शासन किया है. जनरल फैज हामिद की गिरफ्तारी से पाकिस्‍तान में भूचाल आया हुआ है. विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्‍तान की सेना ने आखिरकार अपने दुश्‍मनों को निपटाने और उन्‍हें सेना प्रमुख के खिलाफ अभियान चलाने से रोकने के लिए ‘राजनीतिक परमाणु बम’ दाग दिया है. इसके साथ ही इस कदम से आर्मी चीफ ने पूरी सेना पर पकड़ को मजबूत करने की कोशिश की है.

सैन्‍य न्‍यायालय में चलेगा फैज का ट्रायल

पाकिस्‍तानी मामलों की एक्‍सपर्ट और लंदन में रहने वाली आयशा सिद्दीकी ने बताया ‍कि जनरल फैज हामिद को भ्रष्‍टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने कहा कि फैज हामिद का ट्रायल सैन्‍य न्‍यायालय में चलेगा. अगर फैज के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो उनका कोर्ट मार्शल हो सकता है. यही नहीं अगर फैज दोषी पाए गए तो उनकी सारे सैन्‍य मेडल, पेंशन, पर्क और अन्‍य सुविधाएं सब बंद हो जाएंगी. सेना का दावा है कि अप्रैल में हुई जांच के बाद फैज को गिरफ्तार किया गया है. फैज पर आरोप है कि उन्‍होंने आईएसआई चीफ रहने के दौरान दबाव डालकर एक कारोबारी से कई तोला सोना जबरदस्‍ती ले लिया.

सेना की चेतावनी

आयशा सिद्दीकी ने कहा कि सेना के लिए यह भ्रष्‍टाचार का मुद्दा कोई बड़ी बात नहीं है. असली मामला कुछ और है. लेफ्निेंट जनरल फैज की गिरफ्तारी से पाकिस्‍तानी सेना ने अपने लोगों पर प्रहार किया है. पाकिस्‍तान की सेना ने जनरल फैज को गिरफ्तार करके इमरान खान समर्थक सैन्‍य बिरादरी फिर चाहे वो सेवा में हों या सेवानिवृ‍त हो गए हैं, को यह चेतावनी दी है कि वे वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मुनीर के खिलाफ अभियान चलाना बंद करें. उन्‍होंने बताया कि फैज ने कथित तौर पर बिलावल और नवाज शरीफ की पार्टी के अंदर घुसपैठ कर ली थी. इसमें सबसे गंभीर समस्‍या वह ‘नेटवर्क’ था, जिसको उन्‍होंने बनाया था ताकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान आतंकवादियों के साथ दोस्‍ती की जा सके.

ये भी पढ़ें :- Pakistan Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान ने दिखाई भारत को आंख, कश्मीर को लेकर दी धमकी!

 

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This