Artificial Intelligence के विकास पर चर्चा करके अच्छा लगा.., Perplexity AI के सीईओ से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Perplexity AI: परप्लेक्सिटी एआई के भारतीय मूल के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के संभावित इस्तेमाल और इसके वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की गई. तकनीकी के क्षेत्र में पीएम मोदी की जागरूकता और इसके लेकर भविष्‍य के लिए उनकी “अद्भुत दृष्टि” की श्रीनिवास ने सराहना की.

अरविंद श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपनी और पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का मौका मिला. इस दौरान हमने भारत और दुनिया भर में एआई अपनाने की संभावनाओं पर शानदार बातचीत की. पीएम मोदी के इस विषय पर अपडेट रहने और उनकी अद्भुत दृष्टि ने मुझे प्रेरित किया.

श्रीनिवास के पोस्‍ट का पीएम मोदी ने दिया जवाब

वहीं, श्रीनिवास के इस पोस्‍ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उन्‍हें आगे के प्रयासों के लिए शुभ्‍कामनाएं भी दी. उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा कि आपसे मिलकर और एआई के इस्तेमाल और विकास पर चर्चा करके अच्छा लगा. परप्लेक्सिटी एआई के साथ आपका काम सराहनीय है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

क्या है परप्लेक्सिटी एआई?

आपको बता दें कि परप्लेक्सिटी एआई एक संवादात्मक सर्च इंजन है जो बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल करके सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देती है, जिसे साल 2022 में अमेरिका में स्‍थापित किया गया था, जिसके सह-संस्‍थापक सीईओ अरविंद श्रीनिवास है. हालांकि इससे पहलें वो ओपन एआई में एआई रिसर्चर के रूप में काम और गूगल तथा डीपमाइंड में रिसर्च इंटर्नशिप भी कर चुके हैं.

भारत में तेजी से बढ़ रहें एआई के अवसर

अरविंद श्रीनिवास और पीएम मोदी की ये मुलाकात भारत में एआई के बढ़ते उपयोग और इसे अपनाने की संभावनाओं को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. जानकारों का कहना है कि श्रीनिवास के अनुभव और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की डिजिटल और तकनीकी क्षमता को आगे बढ़ाते हुए एआई के इस्तेमाल से देश की विकास दर को और ज्यादा तेज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-South Korea: प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत पर जेजू एयरलाइंस ने सिर झुकाकर मांगी माफी, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

Latest News

Happy New Year 2025: नई उम्‍मीदों के साथ हुआ नए साल का आगाज, जश्न में डूबा देश, देखें वीडियो

Happy New Year 2025: नई उम्‍मीदों के साथ नये साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में पूरे देश में जश्न...

More Articles Like This