Asian NATO: चीन अपने हरकतों से बाज नहीं आता है, वो हमेशा ही किसी न किसी को जंग के लिए उकसाता रहता है. ऐसे में चीन को सबक सिखाने के लिए जापान के नए पीएम शिगेरु इशिबा ने एशिया में भी नाटो जैसे ही एक समूह तैयार करने की मांग की है. वहीं, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष ने समूह की ओर से परमाणु हथियार बनाने की भी डिमांड की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के नए पीएम शिगेरु इशिबा का कहना है कि वर्तमान में रूस, उत्तर कोरिया और चीन अपने परमाणु हथियारों पर जोर-शोर से काम कर रहा है. इन खतरों से निपटने के लिए हमें भी मिलकर एशियाई नाटो समूह की सहायता से परमाणु बम बनाना चाहिए.
क्या है नाटों जैसे समूह बनाने का उद्देश्य?
दरअसल, जापान और चीन के बीच कई मुद्दों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. ऐसे में नाटों जैसे समूह को बनाने पर जोर देते हुए इशिबा ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि आगामी समय में जापान का भी यूएस और ब्रिटेन जैसा ही अमेरिका के साथ संबंध हो. शिगेरु इशिबा ने नाटो समूह बनाने की मांग ऐसे समय मे की जब जल्द ही जापान की सत्ता उनके हाथों में आने वाली है.
क्या है NATO?
आपको बता दें कि कोल्ड वॉर के दौरान सोवियत संघ से लड़ने के लिए साल 1949 में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की स्थापना हुई थी. जिसमें अमेरिका समेत 32 सदस्य देश शामिल हैं. इस संगठन का मुख्यालय बेल्जियम में है. संगठन के बनने के 75 साल बाद भी ये अमेरिका-यूरोप सैन्य सहयोग का आधार बना हुआ है, जो उन देशों की युद्ध के वक्त मदद करती है, जो उनके मेंबर है.
ये भी पढ़ें:-
Spain Helicopter Crash: स्पेन में बिजली की तारों से टकराया हेलिकॉप्टर, 3 लोगों की मौत
Zakir Naik in Pakistan: पाकिस्तान पहुंचा जाकिर नाइक, शहबाज शरीफ ने दिया था निमंत्रण