Asif Ali Zardari hospitalised : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की हंसी खुशी ईद का त्योहार मनाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, 69 वर्षीय जरदारी को बुखार और संक्रमण की शिकायत के बाद कराची से लगभग 300 किलोमीटर दूर नवाबशाह अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी राष्ट्रपति की कई मेडिकल जांच की गई है. इस दौरान डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही कराची अस्पताल के आसपास सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल में कानून प्रवर्तन अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि इसके अलावा अस्पताल परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश भी प्रतिबंधित है.
प्रधानमंत्री ने फोन कर जाना हाल चाल
इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फोन कर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द जरदारी के स्वस्थ होने की दुआ की. बता दें कि पिछले कुछ वर्षो में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को कई बार स्वास्थ्य चिंताओं का सामना करना पड़ा है.
ईद की नमाज अदा करने नवाबशाह गए थे राष्ट्रपति
बताया जा रहा है कि अभी 31 मार्च को पाकिस्तानी राष्ट्रपति ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह के जरदारी हाउस गए थे. इस दौरान उनके साथ नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा शाह, प्रोविंशियल मंत्री अली हसन और जिया लंजर के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं, इससे पहले 30 मार्च को उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक की थी.
इसे भी पढें:-भारत-जापान के बीच तीसरी अंतरिक्ष वार्ता, सहयोग के नए अवसरों समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा