ASNPA Missile: फ्रांस ने हवा से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. दरअसल, फ्रांस के आयुध निदेशालय ने बताया कि अपग्रेडेड ASMPA-R सुपरसोनिक परमाणु मिसाइल को फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान से एक उड़ान के दौरान लॉन्च किया गया.
वहीं, फ्रांस के रक्षा बलों के मंत्री सेबेस्टिय लेकॉर्नू ने इस मिसाइल के सफल होने पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ‘लंबे समय से नियोजित यह ऑपरेशन हमारे परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के लिए सैन्य प्रोग्रामिक कानून में प्रदान की गई महत्वाकांक्षा को साकार करता है.’ बता दें कि फ्रांस ने इस परीक्षण को ‘ऑपरेशन डूरंडल’ नाम दिया गया है.
ASMPA मिसाइल की खासियत
बताया जा रहा है कि इस मिसाइल का सफल परीक्षण फ्रांस की रणनीतिक हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की क्षमताओं को बढ़ाने के साथ ही उन्नत ASMPA-R सिस्टम की विश्वसनीयता साबित करने में मील का पत्थर है. एयर-सोल मीडियर रेंज (ASMPA) मिसाइल मध्यम दूरी की हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे यूरोप की बहुराष्ट्रीय कंपनी एमबीडीए फ्रांस ने विकसित किया है.
बता दें कि इस मिसाइल को पहली बार साल 1986 में फ्रांस दसॉल्ट मिराज-IV विमान पर पुराने फ्री-फॉल AN-22 और दसॉल्ट सुपर एटेंडार्ड पर AN-52 बम की जगह पर लाया गया था.
500 किमी तक लक्ष्य को साधने में सक्षम
दरअसल, मिसाइल का अपग्रेडेड संस्करण एयर-सोल मीडियर रेंज-एमेलियोर (ASMPA) मैक 3 की स्पीड से 500 किमी तक लक्ष्य को साधने में सक्षम है. इसके साथ ही इस मिसाइल को 300 किलो टन के थर्मोन्यूक्लियर हवाई परमाणु हथियार से लैस किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े:-Death on Everest: एवरेस्ट पर मिला केन्याई पर्वतारोही का शव, दो दिनों से लापता थें चेरुओट किरुई