Assam’s CM on Mohammed Yunus Statement: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत के चिकेन नेक कॉरिडोर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि बांग्लादेश इस इलाके के लिए हिंद महासागर का एक इकलौता संरक्षक है. इसके साथ ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्यो को चारों ओर से घिरा हुआ बताया, जिसकी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ी निंदा की है.
मोहम्मद यूनुस के दिए बयान पर भड़के असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने मोहम्मद यूनुस के बयान की कड़ी निंदा की है.
निंदनीय और अपमानजनक है यूनुस का बयान
सीएम सरमा ने अपने पोस्ट में कहा है कि “बांग्लादेश के तथाकथित अंतरिम सरकार के मोहम्म्द यूनुस द्वारा दिया गया बयान बहुत ही निंदनीय और अपमानजनक है. उन्होंने भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों को धरती से घिरा हुआ और बांग्लादेश को हिंद महासागर के एकमात्र संरक्षक के तौर पर बताया. बांग्लादेश के अंतरिम सरकार का यह बयान भारत के रणनीतिक ‘चिकन नेक’ कॉरिडोर की संवेदनशीलता को उजागर करता है.”
The statement made by Md Younis of Bangladesh so called interim Government referring to the seven sister states of Northeast India as landlocked and positioning Bangladesh as their guardian of ocean access, is offensive and strongly condemnable. This remark underscores the…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 1, 2025
कई आंतरिक तत्वों ने दिए ये सुझाव
उन्होंने आगे कहा कि “ऐतिहासिक रूप से भारत के भीतर के कई आंतरिक तत्वों ने भी चिकन नेक कॉरिडोर को काटकर भारत के उत्तर-पूर्वी भाग को देश की मुख्यभूमि से अलग करने जैसे खतरनाक सुझाव दिए हैं. ऐसी चुनौतियों को ही ध्यान में रखकर इस अत्यंत महत्वपूर्ण चिकेन नेक कॉरिडोर के नीचे और आसपास के इलाकों में मजबूत रेल और सड़क नेटवर्क का विकास करना अत्यंत आवश्यक है.”
इंजीनियरों के लिए चुनौती पूर्ण काम
इसके अलावा पूर्वोत्तर भाग को भारत की मुख्यभूमि से जोड़ने वाले वैकल्पिक रास्तों की खोज भी प्राथिमिकता होनी चाहिए. हालांकि, ये काम इंजीनियरिंग चुनौतियों से भरा होगा, लेकिन अपने दृढ़संकल्प और इनोवेशन के साथ इसे पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत की घेराबंदी करने के लिए चीन को अपने यहां दावत दे रहा है, जो उत्तर-पूर्व क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरनाक है.
यूनुस के बयानों के पीछे छिपे दीर्घकालिक एजेंडे
उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही और अरुणाचल में चीन पहले से ही गांव बसा कर बैठा है. ऐसे में मोहम्मद यूनुस के इन भड़काऊ बयानों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये शब्दों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इसके पीछे उनके गहरे रणनीतिक विचार और दीर्घकालिक एजेंडे छिपे हो सकते हैं.”
इसे भी पढें:-इस गर्मी भारत के इन राज्यों में बरसेगी आग, सामान्य से अधिक रहेगा तापमान; IMD ने दी ये चेतावनी