अमेरिकी चुनाव से पहले इस महिला एस्ट्रोलॉजर की भविष्वाणी ने चौंकाया, अगले राष्ट्रपति का बताया नाम

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Astrologer Amy Tripp Predicts USA President Name: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत जारी है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच एक महिला एस्ट्रोलॉजर की भविष्वाणी ने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल, एस्ट्रोलॉजर एमी ट्रिप ने अपनी भविष्यवाणी में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के नाम का खुलासा किया है.

एमी ट्रिप की भविष्यवाणी हुई सच

दरअसल, इससे पहले भी एस्ट्रोलॉजर एमी ट्रिप ने एक भविष्यवाणी की थी कि किस दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रिसिडेंसियल पद से अपना नाम वापस ले लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कमला हैरिस के चुनाव में आ जाने से डोनाल्ड ट्रंप के लिए वॉकओवर तो नहीं होगा, लेकिन फिर भी राष्ट्रपति वही बनेंगे.

‘राजनीतिक अस्थिरता आएगी’

एक इंटरव्यू के दौरान एमी ट्रिप ने कहा, “मैंने अमेरिका का बर्थ चार्ट देखा है. इसमें मैंने कुछ चीजें देखीं हैं जो हिंसा और अराजकता की ओर इशारा कर रही है. मुझे ऐसा लगता है कि किसी तरह के संघर्ष से राजनीतिक अस्थिरता आएगी. मुझे नहीं पता कि क्या यह आंतरिक संघर्ष होगा या बाहर से इसके तार जुड़े होंगे.”

ये भी पढ़ें- नेतन्याहू का इस्तीफा मांगने सड़को पर उतरे लोग, बंधकों की रिहाई से जुड़ा है मामला

‘देश एक महिला राष्ट्रपति के लिए तैयार है’

एमी ट्रिप ने आगे कहा कि चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हिंसा हो सकती है. एमी ने कहा कि अगर ट्रंप के सामने कमला हैरिस की जगह मिशेल ओबामा होतीं तो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा नुकसान होता क्योंकि देश असल में एक महिला राष्ट्रपति के लिए तैयार है.

एमी की भविष्यवाणी ने चौंकाया

हाल ही में एमी ट्रिप ने देश को लेकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा कि “अमेरिका को अगस्त में उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है. अमेरिका अभी भी प्लूटो वापसी में है, जो चीजों को प्रकाश में लाने और चीजों को उजागर करने के बारे में है. पिछली बार जब अमेरिका ने प्लूटो वापसी की थी तो वह क्रांतिकारी युद्ध था.”

Latest News

PM Modi Srilanka Visit: आज से श्रीलंका दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके के साथ इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

PM Modi Srilanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Srilanka Visit) आज 4 अप्रैल को श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा...

More Articles Like This

Exit mobile version