Minorities of Bangladesh: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. इस सरकार के मुखिया नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बनाया गया है. उन्होंने हाल में ही बांग्लादेश के पीएम पद की शपथ ली थी. नई सरकार के गठन के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है.
अब बांग्लादेश में हिंदू सड़कों पर हैं अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों नई अंतिरम सरकार से 8 मांगे की थी. इसी के साथ कहा था कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो वह आंदोलन जारी रखेंगे.
इस बीच पीएम मुहम्मद यूनुस ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को “जघन्य” अपराध बताया है. उन्होंने युवाओं से सभी हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों को हिंसा प्रदर्शन और विरोधी गतिविधियों के नुकसान से बचाने का आग्रह किया है.
जानिए क्या बोले पीएम यूनुस
बांग्लादेश के नए पीएम मोहम्मद यूनुस ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी प्रगति को कमजोर करने की कोशिश करने वालों द्वारा अपने प्रयासों को बर्बाद न होने दें. एक स्थान पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों को व्यर्थ करने के लिए कई लोग खड़े हैं. इस बार असफल न हों.
बता दें कि यूनुस ने देश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा की और इन कृत्यों को “जघन्य” बताया है. उन्होंने आगे कहा कि “क्या क्या वे इस देश के लोग नहीं हैं? आप देश को बचाने में सक्षम हैं; क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते?…आपको कहना होगा – कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता. वे मेरे भाई हैं; हम एक साथ लड़े, और हम एक साथ रहेंगे.”
युवाओं के हाथों में बांग्लादेश
बांग्लादेश के पीएम यूनुस ने कहा कि यह बांग्लादेश, अब आपके हाथों में है. आप इसे जहां चाहें वहां ले जाने की शक्ति रखते हैं. यह शोध का विषय नहीं है – यह आपके भीतर की एक शक्ति है.
यह भी पढ़ें: Drone Attack Myanmar: म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुस्लिमों पर ड्रोन से हमला, 150 से ज्यादा लोगों की मौत