पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों की मौत को छिपाने की कोशिश, US में पाक अधिकारियो के खिलाफ उठी ये मांग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: पाकिस्‍तान में पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पीटीआई समर्थकों पर अधिकारियों ने कार्रवाई की. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों की हत्याओं को छुपाने के कथित प्रयास की खबर आई है, जिसके बाद एक भारतीय-अमेरिकी सांसद ने बड़ा कदम उठाया है. सांसद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की है.

वरिष्‍ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की कथित हत्याओं को छुपाने के प्रयास की खबरों से मैं स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तानी सैन्य प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर बैन लगाना चाहिए और उनकी संपत्ति को जब्त कर लेनी चाहिए. सांसद मिकी शेरिल ने कहा कि वह पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के जवाब में हिंसा की खबरों से काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग एक जीवंत लोकतंत्र के हकदार हैं, जिसमें भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी है.

पीटीआई ने निकाला था विरोध मार्च

जानकारी दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध मार्च निकाला था. इस मार्च के खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की जिसमें कथित तौर पर 4 लोगों की जान चली गई. वहीं करीब 50 लोग घायल हो गए. लेकिन पीटीआई ने प्रदर्शन के दौरान की गई कार्रवाई में सैकड़ों मौतों का दावा किया गया.

ये भी पढ़ें :- लंदन में विमोचि‍त हुई पीएम मोदी पर लिखी किताब ‘मोडायलॉग’, जानिए इसमें क्या है खास

Latest News

अफगानिस्तान में आया भूंकप, जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए झटके, 5.8 रही तीव्रता

Afghanistan Earthquake: जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार की दोपहर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी...

More Articles Like This

Exit mobile version