Austrailia: टेक्नोलॉजी के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. बड़ो के साथ साथ बच्चे भी जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोबाइल और सोशल मीडिया की बढ़ती लत के चलते अभिभावक भी कई बार परेशान रहते हैं. हालांकि अब इस मुद्दे को लेकर एक देश बड़ा कदम उठाने जा रहा है.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ उस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने जा रहा है. इसके लिए विधेयक को पारित कर दिया है. अब इस बिल को कानून में बदलने का फैसला सीनेट करेगी. यदि ये कानून लागू हो जाता है तो ऐसा कोई कानून लागू करने वाला ऑस्ट्रेलिया पहला देश बन जाएगा.
प्लेटफार्म्स पर लग सकता है भारी जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव में सभी प्रमुख दलों ने इस बिल का समर्थन किया है. विधेयक में ये भी कहा गया है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में असफल रहने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. टिकटॉक, स्नैपचैट, रेडिट, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम समेत प्लेटफार्मों को 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (33 मिलियन अमरीकी डालर) तक के जुर्माना भरना पड़ सकता है.
कंपनियों के पास 1 साल का समय
ऑस्ट्रेलियाई हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव में सोशल मीडिया से जुड़ा ये बिल पेश होने के बाद पक्ष में 102 और विपक्ष में 13 वोटों के साथ पारित हुआ. सीनेट के फैसले के बाद यदि ये बिल इस सप्ताह ही कानून बन जाता है, तो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के पास उम्र प्रतिबंध लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का समय होगा. इसके बाद उन पर भारी जुर्माना लगेगा.
पॉर्न प्रतिबंध करने की भी तैयारी
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा था कि 95 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई अभिभावक ऑनलाइन सुरक्षा को बच्चों की परवरिश की दिशा में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक मानते हैं. ऑस्ट्रेलिया 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इंटरनेट पर मौजूद पोर्न सामग्री तक पहुंच हासिल करने से रोकने के उपायों पर भी काम करने में लगा है.
ये भी पढ़ें :- Pakistan: पीटीआई ने प्रदर्शन लिया वापस, इस्लामाबाद से लौट रहे इमरान समर्थक