‘इन बाधाओं का नहीं होगा कोई असर…’, कनाडा के बैन पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दी प्रतिक्रिया

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Australia Today banned: कनाडा सरकार ने हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था. कनाडा सरकार के इस कदम की भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आलोचना की थी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ का बयान सामने आया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल ने अपने बयान में कहा कि वो पारदर्शिता और स्वतंत्र प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है. चैनल के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने कहा कि हम पर इस तरह की बाधाओं का असर नहीं होगा. हम पारदर्शिता, सटीकता के साथ महत्वपूर्ण खबर बताने का प्रयास जारी रखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक ने कही ये बात

जितार्थ जय भारद्वाज ने अपना बयान जारी की कहा कि हम इन बाधाओं से विचलित हुए बिना, महत्वपूर्ण खबरों और आवाजों को जनता तक पहुंचाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं. हमें जो भारी समर्थन मिला है, वह स्वतंत्र प्रेस के महत्व की याद दिलाता है. ऐसे में हम लगातार लोगों तक सटीक खबरों को पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे.

हमारी टीम के लिए मुश्किल

उन्‍होंने कहा कि कनाडा सरकार के हाल में ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हमारे साक्षात्कार और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री सीनेटर वोंग के साथ सोशल मीडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बैन लगा दिया था. कनाड़ा के इस प्रतिबंध से हमारी टीम और उन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जो स्वतंत्र पत्रकारिता को महत्व देते हैं.

विदेश मंत्रालय ने की आलोचना 

वहीं, कनाडा के इस फैसले की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ने कहा कि हमें आश्चर्य हुआ और हमें यह अजीब भी लगा. उन्‍होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाइयां हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं.

इसे भी पढें:- S. Jaishankar ने सिंगापुर के 8 वें गोलमेज सम्मेलन को किया संबोधित, भारत-आसियान सहयोग को लेकर कही ये बात

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This