Ayatollah Ali Khamenei: मिडिल ईस्ट में तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों की बौछार की है, तो वहीं दूसरी ओर इजरायल भी बदले की आग में जल रहा है.
इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल को खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो फिर से इजरायल पर हमला करेंगे.
मुसलमानों से की एकजुट होने अपील
दरअसल, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने शुक्रवार को तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह चीफ की याद में नमाज अदा की. इसके बाद उन्होंने मस्जिद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सभी मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह अल्लाह के बताए रास्ते से न हटें. ईरान से लेबनान तक सभी मुस्लिमों को एकजुट होकर रहना होगा.
‘हमारा दुश्मन एक है’
ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा कि हमारा दुश्मन एक है. इस समय मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है. फिलिस्तीनियों, लेबनानी, मिस्रियों और इराकियों के लिए एक जैसे दुश्मन हैं. खामेनेई ने कहा कि ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है और आगे भी जरूरत पड़ी तो हम दोबारा से इजरायल पर हमला करेंगे. हिजबुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.
7 अक्टूबर को किया गया हमला जायज
खामेनेई ने फिलिस्तीन की लड़ाई को वैध बताते हुए कहा कि फिलिस्तीन के लोगों के पास पूरा हक है कि वह उन ताकतों के खिलाफ खड़े हो, जो उन पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास का हमला जायज था. क्योंकि फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा किया हुआ है.
इसे भी पढें:- अब लेबनान छोड़कर नहीं भाग पाएंगे हिजबुल्लाह के आतंकी, इजरायल ने उड़ाई सीरिया जाने वाली सड़क