Middle East: ईरान और उसके सहयोगियों पर हमले करने वाले दुश्मनों, चाहे वह जियोनिस्ट शासन हो या संयुक्त राज्य अमेरिका, को उनके कार्यों के लिए निश्चित रूप से एक मजबूत प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा. उक्त बातें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने कही.
हालांकि, इस दौरान खामेनेई ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि ईरान कब या कैसे जवाबी कार्रवाई कर सकता है. बता दें, खामेनेई ने शनिवार को मध्य पूर्व में बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच इस्राइल और अमेरिका को धमकी दी. उन्होंने कहा है कि ईरान और उसके सहयोगियों पर हमले जारी रहे, तो दोनों देशों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ईरान के सैन्य ठिकानों को इस्राइली बलों ने किया तबाह
दरअसल, इस्राइली बलों ने 26 अक्तूबर को जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले कर तबाह कर दिए थे. इस हमले में कथित तौर पर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद इस्राइली अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने परमाणु और तेल बुनियादी ढांचे से बचते हुए सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया.