खत्म हो जाएगी दुनिया, साल 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर…सामने आई बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Vanga Predictions For 2025: दुनियाभर में प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को अक्सर “बाल्कन का नास्त्रेदमस” कहा जाता है. ऐसे में ही उन्‍होंने साल 2025 से शुरू होने वाले कयामत के समय की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि साल 5079 में मानवता का विनाश होगा. हालांकि बाबा वेंगा ने 9/11 और यूक्रेन में युद्ध जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. लेकिन उनकी भविष्यवाणियों या उनकी सटीकता का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा और 5079 के बाद मानवता का सफाया हो जाएगा, लेकिन कयामत का आगाज़ 2025 से ही शुरू हो जाएगा.

1996 में हुआ था बाबा वेंगा का निधन

आपको बता दें कि बाबा वेंगा का 1996 में ही निधन हो गया था, लेकिन उनके अनुयायी अभी भी उनकी मृत्यु से पहले की गई कुछ भविष्यवाणियों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. विभिन्‍न स्‍त्रोतों के अनुसार, बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि साल 2023 में परमाणु जैविक हथियारों और सौर तूफ़ान के कारण दुनिया में तबाही मचेगी.

साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

एलियंस की खोज:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में मनुष्य एलियंस की खोज कर सकते हैं. 2025 में एलियंस से संपर्क हो सकता है.

यूरोप का विनाश:- उन्‍होंने साल 2025 को लेकर कहा है कि यूरोप में आंतरिक संघर्ष देखने को मिल सकता है, जिसके कारण राजनीतिक अस्थिरता और अनिश्चिता देखने को मिल सकती है. यूरोप में युद्ध के कारण बड़े क्षेत्र का विनाश हो सकता है, जिस वजह से जनसंख्या में कमी आएगी.

विनाश की शुरुआत:- बाबा वेंगा की मानें तो साल 2025 में विनाश की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने कहा है कि 2025 में बड़ी आपदाएं आएंगी, जिस वजह से धरती के खत्म होने की शुरूआत हो सकती है.

कैंसर का इलाज:-  इस दौरान उन्‍होंने कैंसर को लेकर थोड़ी राहत की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा कि इस साल कैंसर जैसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. वैज्ञानिकों को इसमें बड़ी सफलता मिल सकती है, जिससे आने वाले दिनों में इस खतरनाक बीमारी का इलाज आसान हो पाएगा. हालांकि हाल ही में रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्‍सीन तैयार कर ली है, जिससे बाबा वेंगा की ये भविष्‍यवाणी सच साबित होती हुई नजर आ रही है.

बाबा वेंगा की मानवता के अंत की भविष्यवाणियां

  • 2025:- यूरोप में एक संघर्ष से महाद्वीप की आबादी तबाह हो जाएगी.
  • 2028:- मनुष्य ऊर्जा स्रोत के रूप में शुक्र ग्रह का पता लगाना शुरू करेंगे.
  • 2033:- ध्रुवीय बर्फ की चोटियां पिघल जाएंगी, जिससे दुनियाभर में समुद्री स्तर में भारी वृद्धि होगी.
  • 2076:- साम्यवाद दुनिया भर के देशों में फैल जाएगा.
  • 2130:- मनुष्य एलियंस से संपर्क करेंगे.
  • 2170:- सूखा दुनिया के अधिकांश भाग को तबाह कर देगा.
  • 3005:- पृथ्वी मंगल ग्रह पर एक सभ्यता से युद्ध करेगी.
  • 3797:- मानवों को पृथ्वी छोड़नी होगी क्योंकि यह रहने लायक नहीं होगी.
  • 5079:- दुनिया का अंत होगा.

वैसे वेंगा अकेली नहीं हैं, जिन्होंने दुनिया के अंत होने की जानकारी का दावा किया है. कई लोगों का मानना ​​था कि माया सभ्यता ने भविष्यवाणी की थी कि 2012 में दुनिया का अंत होगा क्योंकि उनका कैलेंडर 21 दिसंबर, 2012 को समाप्त हो गया था.

दुनिया के अभूतपूर्व खतरे का संकेत

इसके अलावा, एटॉमिक साइंटिस्ट्स का बुलेटिन भी हर साल अपने डूमसडे क्लॉक का अनुमान लगाता है. इस साल, डूमसडे क्लॉक को लगातार दूसरे साल आधी रात तक 90 सेकंड पर सेट किया गया था, जो दुनिया के अभूतपूर्व खतरे का संकेत है.

पिछले साल, क्लॉक को भी आधी रात तक 90 सेकंड पर सेट किया गया था, जो क्लॉक के इतिहास में आधी रात के सबसे करीब था. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ हमें भविष्य के बारे में चिंतित तो कर सकती हैं, लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि भविष्य अनिश्चित है, और हमारी अपनी कार्रवाइयां भविष्य को आकार देती हैं.

इसे भी पढ़ें:-फ्रांस में शिक्षक की हत्या मामले में 8 इस्लामिक कट्टरपंथी दोषी, कोर्ट ने दी इतने साल की सजा; जानिए क्या है पूरा मामला

Latest News

GST Council: सेकंड हैंड कार खरीदना पड़ेगा महंगा, अब 18% देना होगा GST

GST Council Meeting: शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक हुई. इस बैठक में पुरानी गाड़ियों की बिक्री को...

More Articles Like This