Baghdad Airstrike: इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में रविवार को हुए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक वरिष्ठ सदस्य सहित चार आतंकवादी मारे गए है. इसकी जानकारी इराकी सेना द्वारा दी गई है. बताया जा रहा है कि इराकी सैन्य खुफिया एजेंसी द्वारा कई दिनों की निगरानी के बाद इस हवाई हमलें को अंजाम दिया गया है.
हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इराकी सेना की ओर से किए गए इस हमले में सलाहुद्दीन प्रांत में आईएस समूह के नेता सहित चार आईएस आतंकवादी मारे गए है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक बेल्ट, संचार उपकरण और विभिन्न रसद आपूर्ति भी नष्ट हुई है.
इराक की सुरक्षा में हुआ सुधार
बता दें कि साल 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है. हालांकि, आईएस के कुछ सदस्य शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में हैं,जो लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ गुरिल्ला हमले कर रहे हैं.
इसे भी पढें:- Bengaluru: बेंगलुरु में बारिश से बिगड़े हालात, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी