Baloch Liberation Army: पाकिस्तान में आए दिन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना रही है. ऐसे में ही एक बार उसने बड़े हमले का दावा किया है, जिसमें ISI अधिकारी की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA ने ग्वादर जिले के पसनी में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एक अधिकारी की हत्या कर दी, इसके अलावा कई और हमलों को अंजाम दिया है.
दरअसल, इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच BLA ने भी अपने हमले तेज कर दिए है, जिससे ये समझा जा सकता है कि भारत के बगैर उंगली उठाए वो पाकिस्तान को सजा दे रहा है.
मुहम्मद नवाज के रूप में हुई एजेंट की पहचान
BLA के मुताबिक, तीन अन्य ऑपरेशनों में बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सैन्दक प्रोजेक्ट के वाहनों को निशाना बनाया है साथ ही मेन नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है. उन्होंने बताया है कि ISI के जिस अधिकारी उन्होंने मारा है उसकी पहचान मुहम्मद नवाज के रूप में हुई है, जो पंजाब के खुशाब जिले के चोरंगी जोहराबाद के पास हकीम वाला का रहने वाला था.
खुफिया-आधारित ऑपरेशन में बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि इस ISI एजेंट को ग्वादर के पासनी शहर में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में निशाना बनाया गया है. इस दौरान उनका वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया. इस हमले में ISI एजेंट के साथ ही एक अन्य एजेंट सलमान की भी मौत हुई है, जबकि एजेंट शाह नजर को चोटें आई है.
BLA ने दी हमले की चेतावनी
वहीं, बीएलए ने अपने बयान में इस सभी हमलों की जिम्मेदारी ली है. साथ ही ये कहा भी है कि कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगियों पर हमारे हमले और अधिक तीव्रता से जारी रहेंगे. बता दें कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे.
हालांकि इस हमले के जांच में एनआईए ने बताया कि हमले में 5-7 आतंकी शामिल थे जिन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ तीन संदिग्धों के स्केच भी जारी किए हैं जिनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और मूसा के तौर पर हुई है.
इसे भी पढें:-कनाडा में मार्क कार्नी होंगे नए प्रधानमंत्री, चुनाव में पियरे पोइलिवरे को दी मात, रचा इतिहास