Baloch Liberation Army: पाकिस्तान स्थित क्वेटा के मार्गेट इलाके में एक जोरदार ब्लास्ट की चपेट में आने से 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. बाताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर रिमोट कंट्रोल्ड IED के जरिए किया गया, जिससे सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. साथ ही इस ब्लास्ट का एक वीडियों भी जारी किया है. जिसमें विस्फोट और उसके बाद के हालात के फुटेज हैं.
दरअसल, यह विस्फोट बलूचिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में हुआ. जिसे लेकर बलूच आर्मी का दावा है कि उन्होंने 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. यह ब्लास्ट रिमोट कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया.
हमले में बुरी तरह नष्ट हुआ सेना का वाहन
वहीं, BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने शुक्रवार को जारी किए गए अपने एक बयान में कहा कि जिस वाहन को टारगेट किया गया था वह पूरी तरह से नष्ट हो गया है. साथ ही 10 पाकिस्तानी सैनिकों की भी जान चली गई. दरअसल, यह इलाका काफी लंबे समय से बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है.
पहले भी सेना के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
हालांकि सैनिकों पर किए गए इस हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, इससे पहले भी हाल ही में क्वेटे से ताफ्तान जा रहे पाकिस्तान सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सात सैनिकों की मौत हुई थी, जबकि 21 घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी और 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया था.
कौन हैं बलूच विद्रोही?
बता दें कि बलूच विद्रोही पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय सशस्त्र समूह है, जो बलूचिस्तान की स्वायत्तता या पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करते हैं. उनका प्रमुख संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) है. यह संगठन 2000 के दशक से पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में शामिल है. इसके अलावा, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) जैसे अन्य समूह भी सक्रिय हैं.
इसे भी पढें:-Donald Trump: भारत-पाक सीमा तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- उनके बीच 1500 साल से लड़ाई चल रही